Breaking News featured यूपी राज्य

कैराना-नूरपुर में बीजेपी की हार पर बोले सपा सांसद, ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से हारी बीजेपी’

nagendra singh patel कैराना-नूरपुर में बीजेपी की हार पर बोले सपा सांसद, 'पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से हारी बीजेपी'

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त का जिम्मेदार लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को ठहराया है। इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से जनता में बीजेपी के लिए नाराजगी जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को 2019 के चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

nagendra singh patel कैराना-नूरपुर में बीजेपी की हार पर बोले सपा सांसद, 'पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से हारी बीजेपी'

 

नागेंद्र यादव ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है। मोदी सरकार को लेकर आम जनता में जिस तरह से नाराज़गी है, उससे साफ़ है कि 2019 में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

 

पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी हुई महंगी, जानिए सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंड़रों की कीमतों में कितना हुआ इजाफा

सांसद नागेंद्र ने मोदी सरकार पर चुनाव के वक्त किया गया एक भी वादा पूरा ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई और दूसरी समस्याओं की वजह से किसान और नौजवान समेत हर कोई परेशान है और लोग जल्द से जल्द इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।

 

सपा सांसद ने कहा कि लोगों ने गोरखपुर और फूलपुर के बाद अब कैराना व नूरपुर में भी बीजेपी को सबक सिखाया है। उनके मुताबिक़ इस उपचुनाव के नतीजे का असर लोकसभा के आम चुनाव पर भी पड़ेगा और यह उसका ट्रेलर साबित होगा।

 

उन्होंने कहा है कि 2019 में उनकी पार्टी बीएसपी के अलावा किन दूसरे दलों से समझौता करेगी और आम चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दूसरी पार्टियों के नेताओं के साथ मिलकर करेंगे।

 

बता दें कि 28 मई को उत्तर प्रदेश की कैराना और नूरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी हार हुई है। कैराना सीट पर राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) जबकि नूरपुर सीट पर समाजवादी पार्टी जीती है। जिस पर सपा सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए वोटरों का शुक्रिया अदा किया है। नतीजे आने के बाद सांसद नागेंद्र की अगुवाई में इलाहाबाद के सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाईं।

Related posts

लॉकडाउन के बाद खूबसूरत ‘डाकुओं की गुफा’ कर रही आपका इंतजार…

Mamta Gautam

UP Election 1st Phase Voting: यूपी में प्रथम चरण की 58 सीटों पर 59.87 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में नमाज के वक्त धमाका, 10 लोगों की मौत

kumari ashu