featured यूपी

राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए बुक्कल नवाब, 15 करोड़ देने का किया ऐलान

bakkul राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए बुक्कल नवाब, 15 करोड़ देने का किया ऐलान

लखनऊ। योगी सरकार के सत्ता में आते ही एक बार फिर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराने का नारा बुलंद हो गया है तो दूसरी तरफ आम नागरिक सरकार का सहयोग करते नजर आ रहे हैं। ऐसा पहला मौका है जब हिन्दु और मुस्लिमों एक होकर राम मंदिर के निर्माण के लिए आगे आ रहे है। मुलायम के करीबी मानें जानें एमएलसी बुक्कल नवाब ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

bakkul राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए बुक्कल नवाब, 15 करोड़ देने का किया ऐलान

कैश के अलावा मुकुट

बुक्कल ने सिर्फ मंदिर के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है बल्कि मुकुट के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बुक्कल ने कहा कि वो भगवान राम को मुकुट पहनाएंगे। बुक्कल नवाब ने कहा, ”मंदिर अयोध्या में था और वहीं बने तो बेहतर है। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। मैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद उनका मुकुट पहनाऊंगा।”

गोमती के किनारे की जमीन पर दिया जवाब

पत्रकारों ने जब बुक्कल को गोमती किनारे की जमीन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो जमीन उनके पूर्वजों की है। सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बुक्कल ने कहा कि उनके पूर्वज काफी रईस खानदान से तालुक्कात रखते थे इसलिए उनके पास काफी जमीनें हैं।

जमीन हड़पने का लगा है आरोप

बता दें कि बुक्कल नवाब पर फर्जी तरीके से गोमदी के किनारे की जमीन कब्जा कर 8 करोड़ रुपए मुआवजा लेने का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यह रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस भी जारी की गई है।

सरकार के मुआवजे की रकम मंदिर को मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”अभी मुझे सरकार से करीब 30 करोड़ का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट के डेवलपमेंट में किया है, लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है मैं इस रकम में से 15 करोड़ राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दूंगा।”

Related posts

लालू के करीबी केदार राय की बदमाशों ने गोली मार कर कि हत्या

Rani Naqvi

लखनऊ: यूपी में साप्तहिक बंदी में राहत, अब सिर्फ इस दिन रहेगा कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पुलिस के दावों की खुलती पोल, अब भी सक्रिय है तस्कर

kumari ashu