लखनऊ। बीजेपी पर हमला करने का सपा कोई भी मौका नहीं छोड़ती। रक्षाबंधन के मौके पर भी यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला कर ही दिया। अखिलेश ने बीजेपी पर ये हमला लखनऊ में प्रशंसकों के बीच खड़े होकर किया। अखिलेश ने पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है। असल में वो डेपुटेशन पर हैं। जब दोबारा सरकार बनेगी और वो वापस आना चाहेंगे तो इसका फैसला कमेटी द्वारा लिया जाएगा। बुक्कल नवाब के पार्टी छोड़ने पर अखिलेश ने कहा कि जब एक साथ ईद पर सेवैंया खाई थी तो तब नवाब ने नहीं कहा कि उन्हें बीजेपी में जाना है। अखिलेश ने कहा कि नवाब का कुछ जमीन का मामला था जिसकी वजह से वो गए। बाजेपी हमारे लिए कहती है कि जब तक कोई विधायक हमारी पार्टी में रहता है तो वो बूरा होता है और उनकी पार्टी में जाते ही वो अच्छा बन जाता है।

बता दें कि बीजेपी द्वारा पिछली योजनाओं को बंद करने पर अखिलेश ने कहा कि सपा द्वारा चलाई गई योजना बंद कर दी। समाजवादी पेंशन योजना, लैपटॉप योजना, सपा की सारी योजनाएं बंद कर दी। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम एक पक्ष के लिए काम करते हैं अब खुद 51,000 रूपये बांट रहे हैं उनका क्या। हमें इस बात से खुशी है कि बीजेपी हमारी योजना को आगे बढ़ा रही है। जब हम बांटते थे तो बद करा दी और अब खुद बांट रहे हैं। अखिलेश ने इस बीच बिहार की राजनीति पर भी हमला करते हुए कहा कि पहले कहते थे कि बिहार में कब्रिस्तान की राजनीति हो रही है। अब खिद बिहार में नीतीश के साथ सरकार बना कर कितने कब्रिस्तान की दिवारे चीन रहे हैं। अब बीजेपी किस चीज की राजनीति खेल रही है।