Breaking News featured देश यूपी

SP-BSP-RLD संयुक्त रैली की देवबंद से हो सकती है शुरुआत, 7 अप्रैल सहारनपुर, 8 को मेरठ

sp bsp rld maya akhilesh ajit SP-BSP-RLD संयुक्त रैली की देवबंद से हो सकती है शुरुआत, 7 अप्रैल सहारनपुर, 8 को मेरठ

संवाददाता, लखनऊ। चुनावी अभियान की शुरुआत अप्रैल में बसपा, सपा व रालोद के लिए कुछ अच्छा करने वाला है। नवरात्र के शुभ मौके पर शुरू होन वाले इन तीन शीर्ष नेताओं की पहली रैली सहारनपुर के देवबंद में 7 अप्रैल को होगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इन संयुक्त रैलियों की शुरुआत नवरात्र के पवित्र दिनों में होगी। इस तरह की रैलियां पूरे सूबे में होंगी, जिसमें गठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मंच साझा करेंगे।

-राजेंद्र चौधरी, सपा प्रवक्ता

दूसरी रैली आठ अप्रैल को मेरठ और तीसरी नौ अप्रैल को नगीना में आयोजित की जाएगी। इनमें भी गठबंधन के सभी नेता एक साथ मंच पर होंगे। गठबंधन में सहारनपुर सीट बसपा कोटे में गई है। पहले चरण के मतदान वाली सीटों में सहारनपुर भी है। इस सीट से एक अल्पसंख्यक वर्ग के नेता को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि फीडबैक से पता चला है कि बसपा, सपा और रालोद गठबंधन का अच्छा प्रभाव जनता पर है। गठबंधन की तीनों पार्टियों के समर्थक व कार्यकर्ता आपसी गिले-शिकवे व मनमुटाव को भुलाकर जी-जान से भाजपा को पराजित के लिए काम कर रहे हैं।

Related posts

छठ पूजा पर साड़ी मांगना पत्नी का पड़ा भारी, पति ने मारी गोली

Rahul

BARMER BUS FIRE: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलने से मौत, 20 से ज्यादा घायल

Saurabh

14 फरवरी को मथुरा में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, ये है पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh