दुनिया

दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन तेज, गिरफ्तारी की मांग

south korea दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन तेज, गिरफ्तारी की मांग

सियोल। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को संसद से मंजूरी मिलने के बावजूद देश में उनके खिलाफ प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोग लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

राष्ट्रपति भवन ‘ब्लू हाउस’ से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मध्य सियोल के ग्वांघवामुन स्क्वायर पर सैकड़ों लोगों ने कड़ाके की सर्दी के बावजूद पार्क के इस्तीफे की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।

south-korea

पार्क पर अपनी विश्वासपात्र चोई सून-सिल की संस्थाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप है। वहीं, चोई पर राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अपनी संस्थाओं के लिए धन उगाही करने का आरोप है।

पार्क के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव शुक्रवार को नेशनल एसेम्बली में 56 के मुकाबले 234 मतों से पारित हो गया था। सत्तारूढ़ सेनुरी पार्टी के 128 सदस्यों में से लगभग आधे सदस्यों ने महाभियोग के पक्ष में मतदान किया था, जिससे जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरीं राष्ट्रपति को इस मामले में अपनी पार्टी के सांसदों का भी समर्थन प्राप्त नहीं था।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.54 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद की दूसरी बैठक आयोजित, जानें कौन-कौन से फैसले लिए गए

bharatkhabar

इमैनुएल मैक्रों के इस बयान पर भड़का टर्की, वाद विवाद जारी

Aditya Gupta