featured मनोरंजन

कोरोना से जिन्दगी की जंग हारे दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर, साउथ इंडस्ट्री को लगा गहरा झटका

09 47 357718350shva shankar s कोरोना से जिन्दगी की जंग हारे दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर, साउथ इंडस्ट्री को लगा गहरा झटका

दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का निधन हो गया है। 72 साल के शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शिव शंकर की मदद भी की थी। हालांकि फिर भी शिव शंकर को बचाया नहीं जा सका। शिवा शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

कोरोना से जंग लड़ रहे थे शिव शंकर
कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

बाहुबली डायरेक्टर ने भी किया याद
बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली ने भी कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गारु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।’

सोनू सूद ने जताया दुख
सोनू सूद ने शिवा शंकर के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी। इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे. सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’

ये भी पढ़ें:- 

उत्तराखंड: आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जीता था नेशनल अवॉर्ड
शिवा शंकर ने लगभग चार दशको तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया। साल 1970 में शिवा शंकर ने अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। साल 2011 में शिवा शंकर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजा मौली की फिल्म मगधीरा के लिए मिला था। अपने पूरे करियर में उन्होंने 800 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया।

Related posts

IITF 2021: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आज होगा शुभारंभ, जानें कब और कहां कितने में मिलेगा टिकट

Neetu Rajbhar

मथुरा: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों ने आरोपी को बनाया बंधक

Saurabh

BRD कांड: गिरफ्तार हुआ ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का मालिक मनीष भंडारी

Pradeep sharma