featured मनोरंजन

साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

fa8d163afc41f270dc9253890f03cfe71672989104090368 original साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन हो गया है। उन्हें 50 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आर्ट डायरेक्टर के निधन से साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

ये भी पढ़ें :-

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 31.29 करोड़ की हेरोइन और 15.96 करोड़ की कोकीन की जब्त

साउस लेकर हिन्दी फिल्मों में सुनीव बाबू ने दिखाया जौहर
सुनील बाबू ने बैंगलोर डेज, गजनी समेत कई बड़ी फिल्मों पर काम किया था। साथ में बाबू ने दक्षिण भारतीय फिल्म के साथ ही हिंदी फिल्में ‘सिंह इज किंग’, ‘एमएस धोनी’, ‘पा’, ‘लक्ष्य’, ‘स्पेशल 26’ जैसी तमाम बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने काम का जौहर दिखाया है। इसके अलावा सुनील ने हॉलीवुड फिल्म ‘रोज’ के लिए आर्ट डायरेक्शन भी किया है।

1 साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

फिल्म मेकर अंजलि मेनन ने दी श्रद्धांजलि
मलयालम की मशहूर फिल्मकार अंजलि मेनन ने भी सुनील बाबू को श्रद्धांजलि दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुनील की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘सुनील बाबू के निधन के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। हमने बैंगलोर डेज में साथ काम किया और मेरे पास कुछ शानदार यादें हैं जो मुझे हमेशा प्रिय रहेंगी। डियरसुनील को शांति मिले।

Related posts

प्रयागराज: बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो खुला कोई और राज

Shailendra Singh

भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार कर इंदौर में की खुदकुशी

Rani Naqvi

ओलंपिक गेम्‍स में पदक विजेताओं पर धनवर्षा करेगी योगी सरकार, पुरस्कार का ऐलान

Shailendra Singh