featured देश

अब नहीं कटेगा चालान…बिना लाइसेंस और आरसी के चलाएंगे गाड़ी !

Delhi Police अब नहीं कटेगा चालान...बिना लाइसेंस और आरसी के चलाएंगे गाड़ी !

नई दिल्ली। जल्द ही वो दिन आ जाएगा जब आप बिना आरसी और लाइसेंस को रखे हुए धड़ल्ले से कहीं भी सफर कर सकेंगे। बशर्ते आपको अपने डिजिटल लॉकर का कोड याद हो। हो सकता यह खबर जानकर आपको हैरानी हो रही हो लेकिन यह सही है। देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार यानि कलइस दिशा में पहल भी होने जा रही है।

Delhi Police

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की इस नई योजना के तहत बुधवार को ‘डिजिटल लॉकर’ सेवा लॉन्च की जाएगी। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अब रोड ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी पूरी तरह से हाईटेक होने जा रहा है। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए एम-परिवहन में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्‍कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं।

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि इसके लिए लोगों को अपना ऑनलाइन डिजिलॉकर नाम से एकाउंट खुलवाना होगा। यह डिजिलॉकर सिर्फ उन्‍हीं लोगों का खुलेगा जिसके पास आधार कार्ड होगा। जब आपका यह एकाउंट तैयार हो जाएगा तो आप बिना दस्‍तावेजों के साथ घूम सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स लाइसेंस रिन्युअल जैसी 20 से 30 अलग अलग सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं।

Related posts

मेरठ के उत्सव गार्डन में हजारों लोगों ने सुनी भागवत कथा

Nitin Gupta

बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

Rahul

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

Pradeep sharma