Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

सोनू सूद की दरियादिली का इस शख्स ने उठाना चाहा फायदा, जानें एक्टर ने किस अंदाज में किया रिप्लाई

ffbe4cee 604b 4245 b643 aaa05a8bc96d सोनू सूद की दरियादिली का इस शख्स ने उठाना चाहा फायदा, जानें एक्टर ने किस अंदाज में किया रिप्लाई

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह सरकार द्वारा पूरे देश में लाॅकडाउन लगा दिया था। लाॅकडाउन के चलते बाॅलीवुड के चर्चित एक्टर सोनू सूद खूब सुर्खियों में बने हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोराी। क्योंकि उन्होंने इस आपदा में गरीबों की बहुत मदद की है। जिसके बाद से गरीब लोगों के लिए वे देवता हो गए। इसी बीच अब एक शख्स ने अजीबो-गरीब मांग रख दी। उसने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे मालदीव पहुंचा दो। जिसके बाद सोनू सूद ने उस शख्स के इस ट्वीट का मजेदार रिप्लाई किया।

सोनू सूद ने ट्वीट का ये दिया जवाब-

बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने लाॅकडाउन में सभी जरूरतमंदो की मदद की है और साथ ही अपने फैंसो का जवाब भी देते हैं। उनकी दरियादिली को देखते हुए एक शख्स ने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि मुझे मालदीव जाना है, पहुंचा देंगे। जिसका जवाब देने में एक्टर ने जरा सी भी देरी नहीं की और जवाब में लिखा कि साइकिल पर जाओगे या रिक्शा पर भाई। सोनू सूद ने इस तरह उस शख्स की बोलती बंद कर दी। एक्टर कोरोना महामारी जैसी खतरनाक आपदा में मसीहा साबित हुए हैं। क्योंकि उन्होंने दूसरे शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरो को ट्रेन और बस करके उनके घर पहुंचवाया। इसके साथ ही उन्होंने विदेश में फंसे छात्रों को वापस भारत लौटने के लिए एक प्लेन भी बुक कराया।

महामारी में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद-

केंद्र सरकार और अन्य की तरफ से कोरोना जैसी आपदा में जरूरतमंदो की सहायता की गई। इसी बीच गरीबों के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद ने खूब सुर्खिया बटोरी। इसी के साथ एक्टर ने कोरोना वाॅरियर्स के लिए जूह में स्थित अपना होटल भी दान कर दिया था। उन्होंने खेती करने के लिए एक किसान को टैक्टर भी दिलवाया। इतना ही सोनू सूद ने इस महामारी में लोगों को खाना भी बाॅटा।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए केस, 145 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

भगोड़े नीरव मोदी के अच्छे दिन हुए खत्म, बाहर लाने की तैयारी शुरू..

Mamta Gautam

मप्रः वंदे मातरम गाने पर कमलनाथ सरकार ने बदला फैसला

mahesh yadav