featured देश यूपी राज्य

BJP के टारगेट पर सोनिया गांधी का गढ़ रायबरेली, पीएम मोदी का दौरा आज

pm modi BJP के टारगेट पर सोनिया गांधी का गढ़ रायबरेली, पीएम मोदी का दौरा आज

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे. रायबरेली दौरे पर प्रधानमंत्री रेल कोच फ़ैक्टरी का जायज़ा लेंगे.

pm modi BJP के टारगेट पर सोनिया गांधी का गढ़ रायबरेली, पीएम मोदी का दौरा आज

रैली को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

एक सार्वजनिक बैठक के दौरान वह इस फैक्‍ट्री के 900वें कोच तथा एक हमसफर रेक को झंडी दिखाएंगे. रायबरेली में प्रधानमंत्री एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का रायबरेली दौरा इसलिए खास है कि 2014 से पहले और बाद में भी उन्होंने रायबरेली से दूरी बनाए रखी.

रायबरेली के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना होंगे

रायबरेली के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, पीएम यहां कुंभ मेला के लिए एक अत्‍याधुनिक कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रयागराज में पीएम मोदी ‘अक्षयवत’ का दौरा भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री अंडावा जाएंगे, जहां भिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे.

दिल्‍ली लौटने से पहले पीएम यागराज के बामरोली हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. इन चुनावों के नतीजों में बीजेपी के हाथ से तीन राज्य की सत्ता जाती रही, तो वहीं दो अन्य राज्य में पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई. लिहाजा बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान अब आगामी लोकसभा चुनावों पर केंद्रित है.

सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उसके ही घर में घेरने की कोशिश हो रही है. बता दें कि तीन वाकयों-1977, 1996 और 1998 छोड़ दें तो रायबरेली की जनता ने हर चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया है. बीते चार साल के दौरान बीजेपी की रणनीति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी तक सीमित रही.

जहां से पिछला चुनाव हारीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार दौरे करती रहीं और यहां के स्थानीय मुद्दों और विकास को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को घेरती रहीं. लेकिन जब बात सोनिया गांधी की सीट पर अपने अभियान की शुरूआत पीएम मोदी स्वयं करने जा रहे हैं.

Related posts

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला

Rani Naqvi

नहीं रुक रहा अपराध का सिलसिला, बेटे संग माँ का अपहरण

Rahul srivastava

राजू श्रीवास्तव ने किया कायस्थ संघ के सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Shailendra Singh