featured Breaking News देश राज्य

सोनिया गांधी ने गौरी लंकेश की मौत पर जताया दुख, ‘इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’

sonia gandhi and gauri lankesh सोनिया गांधी ने गौरी लंकेश की मौत पर जताया दुख, 'इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'

मंगलवार देर शाम को बंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के गेट के पास अज्ञात हमलावरों ने कर दी। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया है। संबंधित मामले में सोनिया गांधी की तरफ से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस समिति) के बयान में कहा गया है कि गौरी लंकेश में देश में बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और विचारकों की आए दिन हत्या ने देश का माहौल खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब दर्शाता है कि वैचारिक, असंतोष और विचारों की अभिव्यक्ति से हमारे जीवन को कितना खतरा है।

sonia gandhi and gauri lankesh सोनिया गांधी ने गौरी लंकेश की मौत पर जताया दुख, 'इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'
sonia gandhi

सोनिया गांधी ने कहा कि इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सोनिया गांधी के अनुसार इससे असहिष्णुता तथा कट्टरता अब हमारे समाज में फैल रहे हैं। वही गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन ऐक्टिविस्ट थीं और अपना काम करना जानती थीं। दूसरी तरफ प्रथम जांच के दौरान पता चला है कि गौरी को 7 गोलियां मारी गई हैं। इस मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है। राहुल गांधी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार हत्या मामले में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने का काम कर्नाटक में कांग्रेस का है।

नितिन गडकरी ने कहा कि कई बार विरोधियों की तो कई बार हमारे लोगों की हत्या होती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप बीजेपी पर लगाए हैं वह बिल्कुल झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इन दिनों अपनी विदेश यात्रा में व्यस्थ हैं और जरूरी नहीं है कि वह हर बात पर अपनी सफाई हैं। संबंधित मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी तथा आरएसएस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा है कि इस मामले में पीएम मोदी चुप क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है।

राहुल गांधी ने कहा कि लोगों पर खास विचारधारा थोपी जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि आप चाहे कितने भी लोगों को मार लो लेकिन हिंदुस्तान में सच्चाई को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सच्चाई को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस अपनी विचारधारा लोगों पर थोपना चाहती है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

Rahul

बोफर्स मामले में अटॉर्नी जनरल की सलाह, सीबीआई न दाखिल करे विशेष अनुमति याचिका

Breaking News

बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा ‘ट्वीटवार’

mohini kushwaha