featured Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

सोनिया संसदीय दल की नेता, राहुल 52 सांसदों के साथ ही सरकार से लेते रहेंगे हिसाब

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है

एजेंसी, नई दिल्ली। नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी खेमे में चहलकदमी शुरू हो गई और बताया गया कि राहुल गांधी अपने 52 सांसदों के साथ सरकार से इंच-इंच का हिसाब लेने को तैयार बैठे हैं। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए उन्हें आक्रामक और मजबूत बने रहने के लिए कहा. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद ही बीजेपी से लड़ने के लिए काफी हैं। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं।
इससे आगे राहुल ने कहा कि हमें मजबूत और आक्रामक रहना होगा. लोकसभा चुनाव में बेहद कम सीट जीतने के बावजूद राहुल ने ताकतवर होने का अहसास कराया और कहा कि हम 52 सांसद हैं और मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 ही बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी हैं। वहीं, बैठक में सोनिया गांधी ने संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट करने वाले 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. हालांकि, इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर छोड़ दी गई. यानी लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष कौन बनेगा, ये तय करनी की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को दी गई है।

Related posts

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Ravi Kumar

यूपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन

sushil kumar

प्रसाद का दावा- मांझी-कुशवाहा आरजेडी के संपर्क में, मांझी बोले देख रहे दिन में सपने

Breaking News