Breaking News featured देश

शीतकालीन सत्र से दो दिन पहले सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

Sonia Gandhi convened a meeting two days before the winter session शीतकालीन सत्र से दो दिन पहले सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के शाीतकालीन सत्र से पहले रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को अपने निवास 10, जनपथ पर एक बैठक की अध्यक्षता की। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। कांग्रेस संसदीय सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए नोटबंदी का मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भी विरोध करेगी, अगर सरकार 28 प्रतिशत तक कराधान के चार खंडों को लागू करेगी।

sonia-gandhi-convened-a-meeting-two-days-before-the-winter-session

स्वास्थ्य कारणों से गत 7 नवम्बर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने के बाद सोनिया गांधी ने मंगलवार की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

बता दें कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी संसदीय दल की कार्यकारी बैठक को बुलाया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अमान्य करने का अपना निर्णय वापस लेने की विपक्ष की मांग सोमवार को ठुकरा दिया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि देश ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन विपक्ष इसे खत्म करने की साजिश रच रहा है।

Related posts

यूपी: प्रदेश के जिलों से भाजपा, सपा एवं बसपा के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण

Rahul

संगीतकार विशाल डडलानी ने तरुण सागर को लिखा खुला खत

shipra saxena

Adv Baber Qadri की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या

Trinath Mishra