December 10, 2023 3:33 am
मनोरंजन

पैडमैन को प्रमोट के लिए सोनम ने बांटा पैड, सफाई पर की खुलकर बात-चीत

kapoor 3 पैडमैन को प्रमोट के लिए सोनम ने बांटा पैड, सफाई पर की खुलकर बात-चीत

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पद्मावत चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं पैडमैन को लेकर भी लोगों में कासा उत्साह है।25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट क्लैश की वजह से 9 फरवरी को कर दी गई है। डेट आग बढ़ने के चलते सोनम को और ज्याद प्रमोट करने का मौका मिल गया है।

 

kapoor 3 पैडमैन को प्रमोट के लिए सोनम ने बांटा पैड, सफाई पर की खुलकर बात-चीत

सोनम ने अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक बेहद ही बढ़िया कदम उठाया है। सोनम ने स्कूली लड़कियों को पैड बांटी और इसके बारे में जागरुक कराया।फिल्म के निर्देशक भी सोनम कपूर के साथ थे।उन्होंने पीरियड्स के दौरान हाइजीन यानी सफाई का ख्याल रखने की बात की।

बता दें कि पैडमैन तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगानाथम के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने कम कीमत में सैनिटरी नैपकिन का निर्माण शुरू किया और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की पीरियड्स के प्रति जागरूक करना शुरू किया। इस फिल्म में अक्षय पैडमैन बने हुए हैं और राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण रोल निभा रहीं हैं।

Related posts

किंग खान की हिट और दिलो-दिमाग पर सिरहन पैदा करने वाली कुछ फिल्में

Trinath Mishra

PHOTOS: शादी के लिए दूल्हे राजा आनंद आहूजा का फर्स्ट लुक, यहां केरेंगे सोनम के साथ शादी

rituraj