Breaking News #Meerut featured देश

सोमेंद्र तोमर ने किया वाल्मीकि मंदिर के पुनः निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें क्या कहा-

22546d33 13de 4032 80f9 dbdb2b3e0ad2 सोमेंद्र तोमर ने किया वाल्मीकि मंदिर के पुनः निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें क्या कहा-

मेरठ। ग्राम गगोल में महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर निर्माण का कार्य कई वर्षों से अधूरा था जिसको लेकर ग्राम की सर्वसमाज समिति आगे आई और मंदिर के पुनः निर्माण हेतु अच्छी पहल की। ग्राम के युवा नेता गुड्डू चपराना ने रविवार को मंदिर के पुनः निर्माण में सहयोग के आह्वाहन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। उपरांत महेश राम की मंडली में भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान किया। युवा नेता गुड्डू चपराना ने सभी ग्रामवासियो से मंदिर के पुनः निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग देने के कहा।

भगवान राम को भगवान का दर्जा दिलाने में महर्षि वाल्मीकि की भूमिका- विधायक

बता दें कि ग्राम के युवा नेता गुड्डू चपराना ने रविवार को मंदिर के पुनः निर्माण में सहयोग के आह्वाहन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक सोमेंद्र तोमर भी मौजूद रहे। जिसके चलते इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने आराध्य भगवान श्रीराम जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे। हम सब की आस्था और मर्यादा के प्रतीक हैं। भगवान राम को भगवान का दर्जा दिलाने में जिनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही ऐसे महर्षि वाल्मीकि जी को याद करने के लिए हम यहां उपस्थित हुए हैं। सभी समाजों को लेकर ही परिवर्तन किया जा सकता है। कोई भी परिवर्तन अकेले कोई वर्ग नहीं कर सकता। हर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। धर्म की रक्षा के लिए सबसे पहले खड़ा होने वाला समाज बाल्मीकि समाज है। ऐसा समाज हमे प्रेरणा देता है।

तीर्थ के कारण ग्राम गगोल की पहचान- विधायक सोमेंद्र

इसके साथ विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से युवा शक्ति यदि सही दिशा में लग जाए तो परिणाम उत्तम आएगा। मंदिर निर्माण के लिए गुड्डू चपराना की टीम ने जो कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है। धार्मिक काम में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। गगोल ऐतिहासिक गांव है गगोल तीर्थ के कारण ग्राम गगोल की पहचान है। गगोल की शहादत जो क्रांति के समय मे हुई उन्ही पूर्वजों के आशीर्वाद से आज हम लोग यहां तक हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद-

इसके साथ ही इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नितिन कसाना, प्रदीप चपराना, कुलदीप सूद, नरेंद्र भड़ाना, राजपाल सिंह, नीलम सिंह, जगरूप प्रधान, सतबीर प्रमुख, मेजर इकबाल सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह, सौदान सिंह, राजकुमार, महेन्द्र, सुखबीर सिंह, बॉबी प्रधान, दीपक, राजकुमार, आदेश, अजय, नवाब सिंह, पप्पू सिंह, संजय, धंनु मुखिया, शेर सिंह, सतपाल, महिपाल, अंगूर सिंह, सतबीर सिंह, समिति से दीपक, अनिल वाल्मीकि, अरुण पाल, पिल्लू सिंह, राजू, सोनू, जित्तू प्रधान, अनिल कश्यप, सुरेश प्रधान, बेदी प्रधान, बालकिशोर प्रधान, योगेंद्र प्रधान, राहुल गुर्जर, सुनील प्रधान, संदीप प्रधान, विशाल जाटव, संजीव गुर्जर, अरुण वाल्मीकि, रिंकू प्रधान, दीपक जैनपुर आदि मौजूद रहे।

Related posts

परीक्षा में फेल होने पर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

Srishti vishwakarma

पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,सीएम योगी ने खुद संभाली कमान

Kalpana Chauhan

मानसून ने देश में मचाई तबाही, 17 जिले में बाढ़, 4.5 लाख लोग प्रभावित

bharatkhabar