Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

सिपाही के दोनों जुड़वा बेटो का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन ,परिवार वालो में खुशी की लहर

rohit aur mohit सिपाही के दोनों जुड़वा बेटो का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन ,परिवार वालो में खुशी की लहर

मथुरा – मेहनत और परिश्रम से क्या नहीं किया जा सकता। यह बात मथुरा की थाना कोतवाली में तैनात सिपाही के दो जुड़वा पुत्रो ने साबित करके दिखा दी। यूपीपीसीएस परीक्षा में दोनों भाई सफल रहे और दोनों भाइयो में से एक को डिप्टी कलेक्टर और दूसरे को नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित किया गया। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयो और सिपाही को बधाई दी है।

मथुरा कोतवाली में मुंशी के पद पर है तैनात –
मथुरा कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात अशोक कुमार यादव का उस वक़्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें इस बात की खबर मिली कि उनके दोनों जुड़वा पुत्र यूपीपीसीएस परीक्षा में सफल रहे। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रो में हर्ष की लहर दौड़ गयी। इनके नाम रोहित और मोहित यादव हैं। दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। मथुरा में तैनात कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि उनके चाचा अशोक यादव के जुड़वा पुत्र रोहित यादव ने नायाब तहसीलदार तो मोहित यादव डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। वर्तमान में अशोक यादव का परिवार आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी में रह रहा है।

Related posts

51 साल की उम्र में जैन मुनि तरुण सागर का निधन, पीलिया की बिमारी से ग्रसित थे

mahesh yadav

छत्तीसगढ़ छापेमारी: सोने-चांदी और हीरों के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज और करोड़ों के कैश मिलने की भी खबर

Rani Naqvi

515 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

Shailendra Singh