featured देश

सूर्यग्रहण का इन मंदिरों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, खुले रहेंगे कपाट, होगी विशेष पूजा

open tampel सूर्यग्रहण का इन मंदिरों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, खुले रहेंगे कपाट, होगी विशेष पूजा

इस वक्त देश में सूर्यग्रहण चल रहा है। ये सूर्यग्रहण वलयाकार का होगा। भारत में सूर्यग्रहण का समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ

नई दिल्ली। इस वक्त देश में सूर्यग्रहण चल रहा है। ये सूर्यग्रहण वलयाकार का होगा। भारत में सूर्यग्रहण का समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ और इसका समय 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। सूर्यग्रहण लगने से पहले सूतक लग जाता है। इस दौरान सभी शुभ कार्य बंद रहते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान मंदिर के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन देश में कुछ मंदिर ऐसे हैं जिनके दरावजे कभी बंद नहीं किए जाते। कुछ मंदिरों के कपाट हमेशा खुले रहते हैं और भक्त या हमेशा पूजा पाठ करते हैं। सूर्यग्रहण के दौरान इन मंदिरों में विषेश पूजा की जाती है।

बता दें कि सूर्यग्रहण के दौरान दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश के कालाष्ठी में बना कालहस्ती या कालहटेश्वर मंदिर के कपाट कभी बंद होते हैं और न ही ऐसे मौको पर यहा पूंजा-पाठ कराने पर रोक भी नहीं लगाई जाती। इस मंदिर में राहु-केतु की पूजा के साथ ही साथ कालसर्प की भी पूजा होती है।

https://www.bharatkhabar.com/let-the-sun-be-seen-on-the-sky-before-the-solar-eclipse/

वहीं सूर्यगह्रण के दौरान उज्जैन के मंदिर के कपाट भी बंद नहीं किए जाते और न ही यहां पूजा पर रोक लगाई जाती है। हालांकि इस दौरान मंदिर के अंदर रखे शिवलिंग को छूआ नहीं जाता उसके छूने पर रोक लगा दी जाती है और न ही इस दौरान भगवान को भोग लगाया जाता है। दरअसल, ग्रह के दौरान वैष्णव मंदिरों के कपाट बंद किये जाते हैं जबकि शैव मंदिरों के कपाट खुले रहते हैं।

श्रीकालहस्ती मंदिर

इस बार ग्रहण के दौरान आंध्र का श्रीकालहस्ती मंदिर खुला रहेगा. इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चान ही जाएगी। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि इस दौरान भगवान श्री कालहस्तीश्वर की विशेष पूजा की जाएगी। उन्होंने कहा,”सूर्य ग्रहण सुबह 10:18 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक होगा। देवताओं के लिए विशेष अभिषेक सुबह 10:18 बजे से 11.45 बजे तक किया जाएगा।

Related posts

कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, चोटिल हुए लालू प्रसाद यादव

kumari ashu

UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

Rahul

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Rani Naqvi