21 जून को होने वाला सूर्य ग्रहण 12 राशियों पर डालेगा प्रभाव

21 जून 2020, रविवार आषाढ़ कृष्ण अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा।
नई दिल्ली। 21 जून 2020, रविवार आषाढ़ कृष्ण अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा। भारत में सूर्यग्रहण का प्रारंभ सुबह 10 बजकर 13 मिनट 52 सेकंड दिन से दोपहर 1 बजकर 29 मिनट 52 सेकंड तक रहेगा। भारत के अलावा यह खंडग्रास सूर्यग्रहण विदेश के कुछ क्षेत्रों में दिखाई देगा। ग्रहण का स्पर्श 10.13.52 सुबह, ग्रहण का मध्य 11.56 एवं ग्रहण का मोक्ष दोपहर 1 बजकर 30 मिनट और 52 सेकंड में होगा।
ग्रहण का किस राशि पर शुभ-अशुभ प्रभाव रहेगा,
मेष राशि
वालों को यह सूर्य ग्रहण पराक्रम भाव में पड़ेगा अतः पराक्रम में वृद्धि होगी l उन्हें व्यापारिक कार्यों में बड़ी प्रगति प्राप्त होगी l जीवन में खुशियां आएंगी l लेकिन भाइयों के साथ किसी तरह वाद विवाद उत्पन्न ना होने दें और भाग्य पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहे l मन को विचलित ना होने दें इस बात का ख्याल रखें l
उपाय – सूर्य की उपासना करें गायत्री मंत्र का जाप करें और मंगल के इस मंत्र का जाप करें l वह ग्रहण के बाद लाल वस्तुओं का लाल दाल या सप्त अनाज का दान करें l
वृष राशि
वालों के लिए इस ग्रहण काल के समय और बाद धन की कमी का सामना करना पड़ेगा इसलिए धन संचय करके रखें ताकि आगे आने वाले समय में आपको धन की कमी का सामना ना करना पड़े l व्यापारिक क्षेत्र में धन हानि और घर के इलेक्ट्रॉनिक गुड्स में खराबी से धन हानि का योग दिख रहा है l ग्रहण चुकी आपके वाणी स्थान पर भी हो रहा है अतः अपनी वाणी को नियंत्रित रखेंl परिवार में वाद विवाद का वातावरण उत्पन्न हो सकता है उसको दूर रखने का प्रयास करें l
उपाय – गायत्री मंत्र और शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें ग्रहण के बाद सफेद वस्तुओं का और सप्त अनाज का दान करें l
मिथुन राशि
वालों को ग्रहण के दर्शन से बचना चाहिए lअपने आप को अति आत्मविश्वास से युक्त ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा और जो लोग स्वास्थ संबंधी समस्याओं से गुजर रहे हैं उनको पूरा अपना स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा l पेट की समस्या और खून के थक्के जमने का योग बन रहा है lएक्सीडेंट का भी योग बना हुआ है अतः वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं l
उपाय -गायत्री मंत्र और बुध के बीज मंत्र का जाप करें और हरी वस्तुओं और सप्त अनाज का दान करें l
कर्क राशि
वालों के लिए यह ग्रहण 12वीं भाव में हो रहा है अपने खर्चे पर नियंत्रण रखें l और मौसम जनित बीमारियों पर नियंत्रण रखे l कोई विशेष व्यापारिक सौदेबाजी करनी है तो उसको अभी टाल देंl शत्रु परेशान कर सकते हैं मन को विचलित ना होने दें l
उपाय -सफेद कपड़े और वस्तुओं का और सप्त अनाज का दान करना चाहिए l चंद्र के बीज मंत्रों का जाप करना चाहिएl शिवजी की आराधना करनी चाहिए l
सिंह राशि
वालों के लिए ग्रहण अच्छा रहने वाला है l लाभ की स्थिति बन रही है l प्रॉपर्टीज से धन लाभ या अचानक धन लाभ की प्राप्ति दिख रही है l जीवन के सभी क्षेत्रों में लाभ का योग दिख रहा है l संतान से और जीवन साथी से कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न ना होने दें lऔर अपनी क्षमताओं को सामने रखकर अपने को उसमें उलझा आए नहींl
उपाय -गायत्री मंत्र और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और गेहूं और उड़द का दान कर सकते हैं l
कन्या राशि
वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा फल देगा l आपको भूमि मकान वाहन माता संतान के सुख को बढ़ाएगा और कार्यस्थल में सरकारी क्षेत्र से भी मदद दिलाएगा l परंतु कार्य क्षेत्र में ओवर कॉन्फिडेंट मत होए l पिता से कुछ विवाद या कर्म क्षेत्र में पिता से कुछ विवाद ना हो इसका ध्यान रखें l
उपाय -हरी चीजो का या हरी दालों का दान करें l बुद्ध के बीज मंत्र का ग्रहण के दौरान जाप करें या गायत्री मंत्र का जाप करें l
तुला राशि
वालों के लिए यह ग्रहण सामान्य है l इस समय आप भाग्य के ऊपर ज्यादा निर्भर ना रहें l बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें lअपने मन को शांत रखें l अध्यात्म कार्य से जुड़े लोगों का मन विचलित हो सकता है l
उपाय -ग्रहण के दौरान शुक्र के बीज मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करें और गेहूं और सफेद चीजों का दान करें l
वृश्चिक राशि
वालों के लिए यह ग्रहण बहुत अच्छा नहीं है l ग्रहण का दर्शन आपको नहीं करना चाहिए lअगर आप इस समय किसी स्वास्थ्य समस्या से गुजर रहे हैं तो अच्छे से इलाज कराएं l आपका कार्य क्षेत्र में कोई जरूरी काम हो तो उसे अभी ना करें उसको 16 जुलाई तक टाल देंl वाणी के ऊपर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखें और कुटुंब जनों के साथ कोई भी वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न ना होने दें l विदेश से अगर कोई टेंशन सामने आती है तो उसे अपने से दूर रखें l
उपाय – मंगल के बीज मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करें गुड़ और लाल चीजों का दान करें l
धनु राशि
वालों के लिए यह ग्रहण सामान्य है lआत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है l गृहस्थ जीवन में कोई परेशानी ना आने दे lआपके परिवार में क्लेश का वातावरण उत्पन्न हो सकता है l या कोई पैतृक विवाद उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह से परिवार टुकड़ों में बट सकता है l अतः वाणी को बहुत संयमित रखिए l क्रोध पर नियंत्रण रखिएl व्यापारिक जीवन धन संबंधी कोई निर्णय लेने से बचें 16 जुलाई तक l
उपाय -बृहस्पति बीज मंत्र का और गायत्री मंत्र का जाप करें l गेहू गुड और पीले वस्त्रों का दान करें।
मकर राशि
वालों के लिए यह ग्रहण सामान्य है lआप की साढ़ेसाती का मध्यान का समय है l आप का संघर्ष का समय निकल गया है अब आने वाला समय अच्छा है lशेयर मार्केट से आपको लाभ होगा l समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा l बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं lबड़े टेंडर मिल सकते हैं किंतु अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए l
उपाय – शनि के के बीज मंत्र का जाप करें काले उड़द काले कपड़े का दान करें l
कुंभ राशि
वालों के लिए ग्रहण बहुत अच्छा नहीं है l इधर आपको मानसिकता चिंता उत्पन्न होगी l कार्यक्षेत्र में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है l संतान से भी आने वाले समय में चिंता उत्पन्न होगी l माता पिता से भी संबंधों में तनाव आ सकता है l आप जितना शांत रहेंगे इतनी स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी l आप जो धार्मिक पुस्तक पढ़ते आ रहे हैं उनका दोबारा मंथन करना उचित रहेगा l
उपाय -आप शनि के बीच मंत्रों का जाप करें l और काले उड़द काले कपड़े का दान करें l
मीन राशि
वालों के लिए ग्रहण सामान्य है परंतु मन में कोई भय उत्पन्न ना होने दें l आपको कुछ मानसिक पीड़ा उत्पन्न हो सकती हैl कोई दुखद सूचना प्राप्त हो सकती है जिससे आपका मन खिन्न हो सकता है l अपने और परिवार वालों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिएl आपको अपने परिवार वालों के साथ भावनात्मक रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए l भाग्य के ऊपर आश्रित होकर कोई कार्य ना करें और कोई भी आर्थिक स्थाई निवेश ना करेंl विदेश से संबंधित कार्यों में धीमा पन आ सकता हैl
उपाय -बृहस्पति के बीच मंत्रों का जाप करें और पीली चीजें और पीले वस्तुओं का दान करें l
_