featured Breaking News देश राज्य

अरुण शौरी पर पीएम पर तंज, ‘पीएम मोदी को समर्थन देना बड़ी गलती थी’

modi and arun shourie 1 अरुण शौरी पर पीएम पर तंज, 'पीएम मोदी को समर्थन देना बड़ी गलती थी'

हिमाचल प्रदेश। बीजेपी में इन दिनों सीनियर नेता पार्टी आलाकमान के लिए बागी सुर निकाल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा के बाद अब दूसरी बार पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोला है। इस बार अरुण शौरी ने कहा है कि पीएम मोदी को समर्थन देना उनकी काफी बड़ी थी। उन्होंने यह सभी बाते सोलन के कसौली में खुशवंत सिंह लिटरेचर में बोलते हुए कही है।

modi and arun shourie 1 अरुण शौरी पर पीएम पर तंज, 'पीएम मोदी को समर्थन देना बड़ी गलती थी'
arun shourie

अरुण शौरी ने शुक्रवार को ‘how to recognize ruler what they are’ मुद्दे पर कही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का साथ देना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने समारोह के उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने गलतियां की है जिसमें वीपी सिंह को समर्थन देना और पीएम देना है। शौरी ने कहा कि पहले उनके परित्र को समझना चाहिए और फिर उन्हें समर्थन देना चाहिए, पहले जांचना चाहिए कि वह अपनी बातों पर कितने खरे उतरेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी शौरी ने एक बार पीएम मोदी पर निशाना साधा था। नोटबंदी का आधार बनाकर शौरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नोटबंदी के कारण काले धन को सफेद करने के काम हुआ है। उन्होंने नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला बताया था।

Related posts

बेंगलुरु में भाजपा पार्षद श्रीनिवास प्रसाद की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या

Rahul srivastava

मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए आदेश हुआ जारी

piyush shukla

सीएम योगी ने सामाजिक संपर्क अभियान का किया शुभारंभ, जानिए संबोधन के दौरान योगी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar