featured Breaking News बिज़नेस राज्य

कच्चे तेल मे नरमी फिर भी बढ़े पेट्रोल के दाम

petrol new कच्चे तेल मे नरमी फिर भी बढ़े पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन आज वृद्धि हुई, लेकिन डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र की नरमी के बाद फिर तेजी का रुख बना हुआ है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की जबकि डीजल की कीमत इन चारों महानगरों में छह पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि डीजल के दाम में दो दिनों से कटौती की जा रही है, जिससे दिल्ली में डीजल इन दो दिनों में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.30 रुपये, 76.00 रुपये, 78.97 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 62.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 57.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

 

Related posts

Lucknow: कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए सीएम योगी ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

Aditya Mishra

श्रीरामकृष्ण ईश्वर के पूर्ण अवतार हैं: स्वामी मुक्तिनाथानंद

Aditya Mishra

फ्लिपकार्ट पर लगी दशहरा स्पेशल सेल, जानें सामान पर कितने की मिलेगी छूट

Trinath Mishra