featured यूपी राज्य

उप्रः फतेहपुर में स्वच्छता अभियान की सोशल मीडिया ने खोली पोल

उप्रः फतेहपुर में स्वच्छता अभियान की सोशल मीडिया ने खोली पोल

देश में 150 वीं गांधी जयंती मनाकर देश को स्वच्छ रखने के लिए जहां प्रधानमंत्री लाल किले से मन की बात में स्वच्छ भारत की बात कर रहे हैं।वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शोशल मीडिया स्वच्छता अभियान की पोल खोलती नजर आयी। आज जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों ने 21 किलोमीटर की ह्यूमन चैन बनाकर जिले में भ्रमण किया।साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।

 

उप्रः फतेहपुर में स्वच्छता अभियान की सोशल मीडिया ने खोली पोल
उप्रः फतेहपुर में स्वच्छता अभियान की सोशल मीडिया ने खोली पोल

इसे भी पढ़ेःUN  महासचिव ने स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई

प्रशासन के स्वच्छता को लेकर किए गए तमाम दोावों के बाद हैरान कर दने वाली बात है कि जिला प्रशासन लाखों रुपये बर्बाद करने के बाद भी सड़कों के किनारे फैली गंदगी को नहीं हटा पाया। इतना ही नही गांधी जयंती के मौके पर बच्चे बदबूदार कूड़े के ढ़ेर के पास खड़े होकर इधर-उधर झांकते नजर आए। जिला प्रशासन के काफिले ने न तो स्कूली बच्चों को कूड़े पास से हटाया और न ही कूड़े को, जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनपद को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित करते हुए स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ेःप्रधानमंत्री ने कहा शांति का माहौल बिगाड़ने वालों को देंगे मुहतोड़ जवाब

उत्तर प्रदेश में क्या है स्वच्छता अभियान की हकीकत यह सोशल मीडिया में गंदगी के ढ़ेर में खड़े बच्चों का वीडियो वायरल होने पर पता लगी।सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियों स्वच्छता के सभी दावों की पोल खोल रहा है।

पारुल सिंह

Related posts

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी और सैयद फैजी को मिली जीत   

Shailendra Singh

राजस्थानः7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक,13 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न

mahesh yadav

निठारी कांड : सुरेंद्र कोहली को नंदा देवी मर्डर केस में मिली फांसी की सजा

shipra saxena