Breaking News भारत खबर विशेष राज्य

… तो क्या पुणे का इंजीनियर बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष?

congress manifesto ... तो क्या पुणे का इंजीनियर बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष?

पुणे। पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है। राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा सार्वजनिक करने के बाद कांग्रेस को अपने नए अध्यक्ष पर फैसला करना अभी बाकी है और इसी बीच इस इंजीनियर ने इस पद पर आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है।
पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं। होसले ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं। पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में है कि किसे नया पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाए और ऐसे में मैं इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने से पहले मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी कर लूंगा।’’

Related posts

स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के गठन पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लगाई मुहर

piyush shukla

रातों-रात करोड़पति बन गई महिला, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Aman Sharma

चंद मिनटों में आग ने धारण किया विकराल रूप, झुग्गी-झोपड़ियां जलकर हुई खाक

Trinath Mishra