Breaking News featured दुनिया देश बिज़नेस बिहार

तो अब पाकिस्तान इस वजह से हो रहा खुश, जानें विश्व बैंक ने पाक को दी खुशखबरी

पाकिस्तान के डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर जारी किया 20 डाक टिकट

नई दिल्ली। भारत से कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान भले ही न जीत पाया हो लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर आई जिससे पाकिस्तान को राहत मिली है… इस खबर के बाद पाकिस्तान के नेता जबरदस्त उत्साह में नजर आ रहे हैं और इसे वैश्विक स्तर पर अपनी जीत बता रहे हैं।

भारत में जीडीपी के गिरने की खबरों के बाद से पाकिस्तान के हालात को बदतर बताने वाली खबरों का जाल बिछने लगा था… लेकिन हाल ही में वर्ल्ड बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में पाकिस्तान ने जबरदस्त छलांग लगाई है, जारी आंकड़ों के अनुसार 28 रैंकिंग के सुधार के साथ पाकिस्तान 108वें स्थान पर पहुंच गया है….

इस तरह से हुई रैँकिंग

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने पिछले एक साल में छह आर्थिक सुधार किए जिससे उसकी रैकिंग में जबरदस्त उछाल आया है।विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस के लिए बेहतर माहौल के मामले में जिन 10 देशों की रैकिंग में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में रैकिंग सुधारने के मामले में भारत, पाकिस्तान समेत चीन, सऊदी अरब, जॉर्डन, तोगो, बहरीन, तजाकिस्तान, कुवैत, और नाइजीरिया सबसे आगे हैं।

भारत ने भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में 14 अंकों की छलांग लगाई है और 63वें स्थान पर काबिज है। मोदी सरकार जब साल 2014 में सत्ता में आई थी तो उस समय भारत 142वें स्थान पर था। मोदी सरकार के 4 साल तक जारी सुधारों के बाद साल 2014 में भारत की रैकिंग सुधरकर 100 हो गई।

Related posts

देश भर में 50 से ज्यादा सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकी जलीस अंसारी लापता,  पैरोल पर था बाहर 

Rani Naqvi

क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

Rahul

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध हवा में तलवार चलाने जैसा :सुशील मोदी

Rahul srivastava