पर्यटन featured देश यूपी राज्य

अयोध्या पर्यटन को विकसित करने के लिए 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई

23 11 अयोध्या पर्यटन को विकसित करने के लिए 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई

अयोध्या में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के विषय मे बताते हुए अपर मुख्य सचिव पर्यटन, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत अब तक अयोध्या पर्यटन विकास के लिए 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है।

 

23 11 अयोध्या पर्यटन को विकसित करने के लिए 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई

अयोध्या में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के विषय पर प्रजेंटेशन

सचिव ने प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा, रामकथा गैलरी एवं क्वीन हो मेमोरियल, बस डिपो का निर्माण, दिगम्बर अखाड़े में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, पुराने बस स्टैण्ड पर कार पार्किंग, राम की पैड़ी के सौन्दर्यीकरण का कार्य, सिटी वाइड इन्टरवेन्शन कार्य, अयोध्या मुख्य मार्ग एवं फुटपाथ के नवीनीकरण का कार्य, चौक अयोध्या से हनुमानगढ़ी, कनक भवन होते हुए राम की पैड़ी तक पैदल यात्री मार्ग के नवीनीकरण का कार्य, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यात्री शेल्टर का कार्य, पटेश्वरी देवी मंदिर का कार्य तथा रेलवे स्टेशन अयोध्या पर टीआईसी बूथ का काम समलित है।

यूपी,बिहार समेत देश के कई राज्यों में आधीं तूफान के बाद बारिश,बिहार में 10 की मौत

अक्टूबर, 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य

आपको बता दें कि अयोध्या पर्यटन विकास कार्य को अक्टूबर, 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। बस डिपो निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा और इसे भी अक्टूबर, 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।अयोध्या के गुप्तार घाट परियोजना की प्रगति के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुणए प्रमुख सचिव सिंचाई ने बताया कि नवनिर्मित घाट की लम्बाई 800 मीटर होगी।फैजाबाद में घाघरा (सरयू) नदी के दायें तट पर निर्मित गुप्तार घाट के 100 मीटर अपस्ट्रीम में घाट निर्माण का कार्य होगा।

सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई की जाए: राम नाईक

सरयू नदी के दायें तट पर निर्मित गुप्तार घाट के 700 मीटर डाउनस्ट्रीम में घाट निर्माण कार्य

गौरतलब है कि फैजाबाद में घाघरा (सरयू) नदी के दायें तट पर निर्मित गुप्तार घाट के 700 मीटर डाउनस्ट्रीम में घाट निर्माण का कार्य होना है।पूर्व निर्मित गुप्तार घाट की मरम्मत का कार्य भी कराया जाना है।मॉडर्न चेजिंग रूम, गजीबो एवं साइनेज लगाने का काम  भी किया जाना है।

Related posts

यूपी के महाराजगंज से मिला एक युवती का शव , मारकर ज़मीन में दफनाया

Aman Sharma

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उत्सव में डूबा पंजाब, सीएम ने दी शुभकामनायें

Trinath Mishra

ताजनगरी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

kumari ashu