featured यूपी

अलीगढ़ जहरीली शराबः अब तक 85 लोगों की मौत, 16 दुकानों के लाइसेंस निरस्त

अलीगढ़ जहरीली शराबः अब तक 85 लोगों की मौत, 16 दुकानों के लाइसेंस निरस्त

अलीगढ़ः जिले में जहीरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार तक 71 शवों का पोस्टमार्टम भी किया गया है।

इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद को बर्खास्त कर दिया गया तो वहीं आईएएस अधिकारी रिग्जियान सैंफिल को ये नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि बीते सोमवार को 14 अन्य लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 85 पहुंच गया है। जिनमें से सात लोगों की मौत अलीगढ़ शहर में रहने वालों की हुई है।

देशी जहरीली शराब में बढ़ रही मौते के मामले ने प्रशासन की हवा निकाल कर रखी दी है। शराब ठेके के मालिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कई दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। बता दें कि अब तक कुल 16 शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

Related posts

चुनाव प्रचार करने भोपाल पहुंचे कोविंद

Pradeep sharma

‘अग्निवीर’ सैनिकों का केंद्र सरकार ने बताया फ्यूचर प्लान, चार साल बाद मिलेंगे ये लाभ

Rahul

कब मिलेगा दिल्ली को मेयर, क्यों नहीं हो पाया मेयर का चुनाव ?, जानिए मेयर चुनाव के सियासी समीकरण

Rahul