featured देश

भारत में कोविड-19 से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं

कोरोना वायरस 12 भारत में कोविड-19 से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं। हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं। वहीं 206 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा। 

कोरोना बिहार में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 25 मरीज़ सीवान ज़िले के एक ही गांव के हैं और इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं। गुरुवार को एक ही दिन में 17 पॉज़िटिव रिपोर्ट आते ही बिहार के तीन ज़िलों सीवान बेगूसराय और नवादा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश से लौटे लोग लोगों से अपील की है कि वो अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाए नहीं और जांच के लिए सामने आएं। 

वहीं वायरस और उससे उपजी बीमारी COVID-19 के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन मंगलवार (14 अप्रैल) को खत्म होगा या नहीं, इस बारे में अपने फैसले का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। इस फैसले से पहले वह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस बार इसे लेकर कई बदलाव भी लागू किए जाएंगे। जरूरी सेवाओं को छोड़कर इंटरस्‍टेट मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा। स्‍कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्‍थानों को भी बंद रखा जाएगा। 

Related posts

पीएम का विपक्ष पर निशाना, विपक्ष ने बाबा साहेब का हमेशा राजनीतिकरण किया

lucknow bureua

लव, सेक्स और धोखा, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma

प्रेस कॉफ्रेंस में बोले नीलकंठ तिवारी, कृष्ण और राम की धरती है उत्तर प्रदेश, योगी राज में हुआ अच्छा विकास

Rani Naqvi