वायरल राजस्थान

राजस्थान में गिरे बर्फ के गोले, वीडियो हुआ वायरल

Untitled 12 राजस्थान में गिरे बर्फ के गोले, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बर्फ के गोले गिरे हैं ये गोले छोटे- मोटे नहीं बल्कि इनके साइज काफी बड़े है। राजस्थान में बर्फ के गोले गिरने से मौसम काफी सुहावना हैं अभी तक पहाड़ी इलाकों पर बर्फ के गोले गिरते थे लेकिन इस बार राजस्थान में बर्फ के गोले गिरे हैं जिसका वीडियों वायरल हो रहा। आपकों बता दे कि गोले गिरने से फसलों पर संकट के बादल छा गए हैं। गिरें ओलो ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैं।

Untitled 12 राजस्थान में गिरे बर्फ के गोले, वीडियो हुआ वायरल

बांसवाड़ा
राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित एक शहर हैं। ये गुजरात और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के निकट हैं। मक्का गेहुं और चना बांसवाड़ा की प्रमुख फसले हैं। बासवाड़ा में लोह-अयस्क, सीसा, जस्ता, चांदी, और मैंगनीज पाया जाता हैं। इस क्षेत्र का गठन 1530 में बांसवाड़ा रजवाड़े के रुप में किया गया था और बांसवाड़ा शहर इसकी राजधानी थी। 1948 में राजस्थान राज्य में विलय होने से पहले यह मूल डूगंरपुर राज्य का एक भाग था।

 

गिरते हुए ओलो का वीडियों वायरल हो रहा हैं, देंखे वीडियो

Related posts

राजस्थान: पूर्व न्यायाधीश और राज्यपाल ने छुए आसाराम के पैर

Breaking News

दुल्हन के परिजनों ने खिलाया जहर दुल्हे की हुई मौत :धौलपुर

Arun Prakash

राजस्थान: गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लखेरा को नई जिम्मेदारी, सरकार ने बनाया ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना का ब्रांड एंबेस्डर

Saurabh