featured देश राज्य

लाइन ऑफ कंट्रोल के पास किए गए स्नाइपर हमले में सेना के एक पोर्टर की गई जान

muthbhad लाइन ऑफ कंट्रोल के पास किए गए स्नाइपर हमले में सेना के एक पोर्टर की गई जान

जम्मू। लाइन ऑफ कंट्रोल के पास किए गए स्नाइपर हमले में सेना के एक पोर्टर (सामान ढोने वाला) की जान चली गई। इसी तरह के दूसरे हमले में बीएसएफ का जवान घायल हो गया। वहीं, पुलवामा में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी-पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी स्नाइपरों ने दो हमले किए। अखनूर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एक पोर्टर की जान चली गई। वहीं मनाजकोट में सीमा सुरक्षा बल की चौकी पर फायरिंग की गई। इस हमले में एक जवान घायल हो गया।

muthbhad लाइन ऑफ कंट्रोल के पास किए गए स्नाइपर हमले में सेना के एक पोर्टर की गई जान

 

बता दें कि आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने बताया था कि पिछले 8 साल के मुकाबले पाकिस्तान ने इस साल सबसे ज्यादा सीजफायर वॉयलेशन किए हैं। इस साल 1435 बार पाक ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया। इस साल पहले सात महीनों में 52 लोगों की जान गई और 232 लोग घायल हुए हैं। पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जैश का एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है, जिसे एक कोड नाम अनवर दिया गया था।

Related posts

गृहमंत्री से मिलने पहुंचे सीएम योगी, बैठक में नड्डा समेत ये नेता रहे मौजूद

Shailendra Singh

सावन में भूलकर भी न करें ये काम वरना बिगड़ जाएंगे सारे अच्छे काम..

Mamta Gautam

अमृतसर एयरपोर्ट पर बम की खबर, ब्रीफकेस मिलने के बाद बढ़ी आशंका

shipra saxena