Breaking News featured यूपी

अमेठी में अब बनने जा रहा स्मृति ईरानी का घर, पूरा किया वादा

अमेठी में अब बनने जा रहा स्मृति ईरानी का घर, पूरा किया वादा

अमेठी: अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपना एक पुराना वादा पूरा करने जा रही हैं। चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेठी का सांसद अमेठी में रहना चाहिए। इसके लिए हमें दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

एक दिवसीय दौरे पर सांसद

अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी आज क्षेत्र में होंगी। जहां आज प्रस्तावित जमीन का बैनामा होगा। यहीं पर उनका नया आशियाना बनने जा रहा है। अमेठी के सांसद का पता अब अमेठी में ही होगा। इसके लिए वह सुबह राजधानी लखनऊ से होते हुए गौरीगंज पहुंचेगी।

राजीव गांधी पैट्रोलियम संस्थान में होगा कार्यक्रम

अमेठी क्षेत्र राजीव गांधी पैट्रोलियम संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। इसी का उद्घाटन करने के लिए वह 1:00 बजे पहुंचेगी। यह संस्थान जिले के जायस इलाके में पड़ता है। जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई का शुभारंभ करने के लिए सांसद को न्योता भेजा गया था।

किराए पर ले रखा है घर

स्मृति ईरानी अभी तक अमेठी में किराए के घर में रुकती थी। जब उनका अमेठी आना होता है, वह जामो रोड पर स्थित एक घर में अपना काम करती हैं। उन्होंने गेस्ट हाउस में रहने का विचार त्याग कर किराए के घर में रहना निश्चित किया था। इसी घर से उनका कैंप कार्यालय भी संचालित होता है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने इस जगह को अपना आशियाना बनाया था।

esweuy1u0aabdb145573 अमेठी में अब बनने जा रहा स्मृति ईरानी का घर, पूरा किया वादा

लगातार चल रहा था भूमि ढूंढने का काम

सांसद के स्थाई आवास को बनाने के लिए सही भूमि ढूंढने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था। कुछ जगहें ठीक लगीं लेकिन उन्हें फाइनल टिक नहीं मिल सका। काफी मेहनत के बाद अब जिला मुख्यालय के पास एक स्थान मिल गया है। इसी जमीन का बैनामा करने के लिए आज स्मृति ईरानी अमेठी में होंगी।

चुनाव में उठा था स्थाई आवास का मुद्दा

लोकसभा चुनाव के दौरान अक्सर पूर्व अमेठी सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठते थे। उनका अभी तक अमेठी में कोई स्थाई आवास नहीं था। जब कभी वह जिले के दौरे पर आते थे तो गेस्ट हाउस में रुका करते थे। जबकि स्मृति ईरानी ने चुनाव के समय ही ऐलान कर दिया था कि यहां का सांसद यहीं के स्थाई घर में रहेगा।

Related posts

हेमा मालिनी फिर से बनी नानी, छोटी बेटी ने दो जुड़वा बेटियों को दिया जन्म

Hemant Jaiman

आखिर कब जागेगा रेलवे प्रशासन, होते होते बचा बड़ा ट्रेन हादसा

Rahul srivastava

हम जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, विरोधी की भाषा बदल रही : अखिलेश

kumari ashu