featured देश

स्मृति इरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत

smriti irani स्मृति इरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत

नई दिल्ली। बीती रात दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपनी सरकारी गाड़ी से एयरपोर्ट से अपने घर को लौट रही थी इसी बीच उनकी गाड़ी का चार लड़कों ने पीछा किया। तभी स्मृति ने अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर उन्हें पकड़ा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जमानत दे दी है।

smriti irani स्मृति इरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत

इस मामले को लेकर कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कंप्लेन के बाद चारों आरोपियों से पुलिस ने घंटो पूछताछ की और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी यानि कि किसी महिला का पीछा करने और धारा 509 महिला का अपमान करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

smirti irani 3 स्मृति इरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत

ये है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला शनिवार शाम 5 बजे का है जब स्मृति एयरपोर्ट से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे है जिसके बाद इरानी ने खुद उनकी कार का पीछ किया और पुलिस स्टेशन ले गई। जानकारी के मुताबिक स्मृति ने तुंरत 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस को मौके पर बुलाया। फोन आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुंरत वो मौका-ए -वारदात पर पहुंची जहां से चारों लड़कों को पकड़कर ले गई। बताया जा रहा है कि ये चारों लड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते है।

बता दें कि इससे पहले भी इरानी ने फेब इंडिया के चेंजिंग रुम में खूफिया कैमरे को पकड़ा था। इस मामले में उस वक्त चार लोगों को पकड़ा था हालांकि उस समय स्मृति मानव संसाधन मंत्री थी।

Related posts

कोरोना में अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन का नया कारनामा सामने आया..

Mamta Gautam

सहमति के साथ बैठे युवक-युवतियों को परेशान न किया जाए: गोरखपुर में CM

Rahul srivastava

सिंहासन देने की बात पर भी शिवसेना भाजपा का साथ नहीं देगी: संजय राउत

Trinath Mishra