featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के चलते टला SMC मेयर चुनाव, तारीख 3 महीने आगे बढ़ी

jammu and kashmir 3 जम्मू-कश्मीर में कोरोना के चलते टला SMC मेयर चुनाव, तारीख 3 महीने आगे बढ़ी

जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सरकार ने  SMC मेयर चुनाव की तारीख को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सरकार ने  SMC मेयर चुनाव की तारीख को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही चुनाव को सरकार के अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है। यह जम्मू और कश्मीर नगर निगम अधिनियम 2000 के धारा 36 (2) के अनुसार है। राज्य में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते चुनावों की तारीख को आगे बढ़ाया गया।

बता दें कि इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। 16 जून को श्रीनगर नगर निगम की आम सभा द्वारा अविश्वास मत पारित होने के बाद जुनैद अजीम मट्टू को महापौर पद छोड़ना पड़ा था। नियमों का पालन करने बाद पद खाली हो गया। नियम के अनुसार एक महीने के अंदर इस पद का चुनाव होना चाहिए। लेकिन राज्य में कोरोना महामारी के चलते चुनाव टालने पड़ा और तारीख 3 महीने आगे बढ़ानी पड़ी।

 

https://www.bharatkhabar.com/sattarghat-mahasetu-demolished-in-bihar-gopalganj/

हालांकि, नये आदेश से महापौर चुनने की अंतिम तारीख 15 सितंबर हो गई हैं। दरअसल कई निगम पार्षद जहां रहते हैं उन इलाकों को रविवार को जिला प्रशासन ने निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है और चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करानी थी लेकिन कोरोन महामारी के चलते चुनाव आगे करने पड़े।

Related posts

गोंडा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा- अहंकार में डूबी है मौजूदा सरकार

Shailendra Singh

लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर नहीं बनवाया तो भगवान देगा सजा-संत समाज

mahesh yadav

मालदीव में एयर इंडिया का विमान गलत रन-वे पर उतरा,136 यात्री बाल बाल बचे

rituraj