लाइफस्टाइल

स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने की लत है इस बिमारी के लक्षण

nintchdbpict000273855840 स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने की लत है इस बिमारी के लक्षण

अगर आप भी ज़रूरत से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ह सकता है कि आप अवसाद और कमजोर और चिंता से ग्रसित हों। एक शोध से यह बात सामने आई है कि आवनात्मक रूप से कम स्थिर होना स्मार्टफोन व्यवहार से जुड़ा हुआ है।

 

nintchdbpict000273855840 स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने की लत है इस बिमारी के लक्षण

 

ऐसे लोग जो अपने मानसिक स्वास्थ्य से संघर्ष करते हैं उनके अंदर स्पामर्टपोन इस्तेमाल करने की संभावना ज्यादा होती है। वह फोन का इस्तोमाल करते हैं तो अपना माइंड डिस्ट्रेक्ट करने की कोशिश करते हैं। स्मार्टफोना के इस्तेमाल ये लोग चिकित्सा पद्धति के रूप में करते हैं। इसी तरह ईमानदार व्यक्तियों में भी फोन इस्तेमाल करने की लत ज्यादा होने की संभावना होती है।

 

 

निष्कर्षो से पता चलता है कि चिंता का स्तर बढ़ने से स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी बढ़ता है। ब्रिटेन के डर्बी विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रवक्ता जहीर हुसैन ने एक बयान में कहा, “समस्या से जूझ रहे लोगों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले के विचार की तुलना में ज्यादा जटिल है और हमारे शोध में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक कारकों के परस्पर प्रभाव को उजागर किया गया है।”

Related posts

मदर्स डे-लॉकडाउन में मां का दिन कैसे बनाएं स्पेशल?

Mamta Gautam

वैक्सीन की कमी और पाबंदियों में ढील, कहीं तीसरी लहर को तो नहीं दे रही न्यौता

pratiyush chaubey

अगर चेहरे पर चाहिए INSTANT चमक तो रोजाना लगाएं चकुंदर का ये FACE SERUM और देखें जादूई असर

Rahul