Breaking News featured देश राज्य

मेट्रो यात्रियों के लिए जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, जानें आप कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ

03c66098 d9fe 44bf 90d7 55c570a4f62c मेट्रो यात्रियों के लिए जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, जानें आप कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ

नई दिल्ली। आज के इस डिजिटल मीडिया के दौर में प्रत्येक कार्य डिजिटल हो गया है। डिजिटल के द्वारा व्यक्ति की को अधिक सुविधाएं मिल रही हैं। जिसके चलते शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (डीएमआरसी) ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से हाथ मिलाया है। जिसके चलते डीएमआर सी ने एक प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड लाॅन्च किया है। इससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी। इस कार्ड से मेट्रो के लाखों यात्रियों को दैनिक यात्रा के लिए एक उन्नत अवसर मिलेगा। इसके साथ ही वे अपनी रोजमर्रा की खरीदारी में रिवार्ड भी पा सकेंगे।

बता दें कि कोरोना काल के बात रेलगाड़ियों ने फिर से प्लेटफार्मों पर दौड़ना शुरू कर दिया है। जिसके चलते दिल्ली में यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा भी चालू कर दी गई है। जिसके बाद शुक्रवार को मेट्रो ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एसबीआई के साथ मिलकर एक कार्ड लाॅन्च किया है। जिसे प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड कहते हैं। साथ ही इसे दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड की शुरूआत हो गई है। इस कार्ड की बेहद खास बात यह है कि जब इसमें 100 रुपये से कम की राशि बचेगी तो भी यात्री इसे स्मार्ट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते से 200 रुपये की टाॅप-अप वैल्यू कर रीचार्ज खुद हो जाएगा। इसके अलावा यह काॅम्बो कार्ड सभी नियमित क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा। एसबीआई की तरफ से जानकारी दी गई है कि फिलहाल 100 मेट्रो स्टेशन पर ही कियोस्क लगाए जाएंगे। यात्री मेट्रो स्टेशनों पर ही दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ एसबीआई कार्ड पोर्टल के ई-एप्लाई प्लेटफार्म पर आॅनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।

इस स्मार्ट कार्ड को डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅक्टर मंगू सिंह और एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एंव सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने जारी किया। डीएमआरसी एमडी डाॅ. मंगू सिंह ने कहा कि यह प्रयास दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान के समर्थन में डीएमआरसी की उस प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो आज के समय में सोशल डिस्टेंसिंग जीवन का एक हिस्सा बन गई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि इस महामारी के समय में मेट्रो यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रा-एसबीआई कार्ड एक अनिवार्य साधन के रूप में काम करेगा। वहीं एसबीआई के सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड से हम एक अद्वितीय वैल्यू वाला प्रस्ताव बाजार में ला रहे हैं।

Related posts

Vat Savitri Vrat: अखंड सौभाग्य की कामना होगी पूरी

Nitin Gupta

Delhi News: आदर्शनगर इलाके में खौफनाक वारदात, शख्स ने युवती पर चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

Rahul

अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

kumari ashu