featured दुनिया

बड़ी खुशखबरी दुनिया का पहला देश हुआ कोरोना मुक्त..

corona 1 1 बड़ी खुशखबरी दुनिया का पहला देश हुआ कोरोना मुक्त..

चीन के बुहान से शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। लाख कोशिशों के बाद भी इस महामारी की कोई दवाई नहीं बन सकी है।

जिसकी वजह से दुनिया के बड़े-बड़े देशो की अर्थव्यवस्थाओं ने जवाब दिया है। ऐसे में एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है।

corona free बड़ी खुशखबरी दुनिया का पहला देश हुआ कोरोना मुक्त..
आपको बता दें यूरोप के एक छोटे से देश ने यूरोप में सबसे पहले खुद को कोरोना की महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है।

स्लोवेनिया की सरकार ने गुरुवार देर रात यह ऐलान किया। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अब यहां कोरोना का कोई केस नहीं है लेकिन अब इसे महामारी से पार बताया जा रहा है।

पिछले दो हफ्ते से यहां हर दिन कोरोना के 7 से कम नए केस देखने को मिल रहे हैं।इसके साथ ही सरकार ने ऐलान किया है कि अब दूसरे यूरोपियन यूनियन के देशों से स्लोवेनिया आने वाले लोगों को कम से कम सात दिन के लिए क्वारंटीन में रहना नहीं होगा।

20 लाख की आबादी वाले इस देश की सीमा इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया से लगी हुई है। यहां अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 103 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना को यहां 12 मार्च को महामारी घोषित किया गया था।

ऐसे में स्लोवेनिया न सिर्फ यूरोप बल्कि दुनिया का पहला ऐसा देश बन गई है जो खुद के कोरोना मुक्त होने का दावा कर रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/america-beaches-opened-in-lockdown/
खबरे के फैलते ही यूरोप के देशों के साथ-साथ दुनिया ने राहत की सांस ली है। हालाकि स्लोवेनिया की इस घोषणा से ये बिल्कुल भी साबित नहीं होता कि, यहां दौबारा कोरोना नहीं होगा। क्योंकि अभी तक कोरोना की कोई दवाई नहीं बनी है।

Related posts

पुन्यतिथिः फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का पोस्टर रिलीज हुआ

mahesh yadav

दिल्ली एनसीआर पर चढ़ी कोहरे की चादर, जानें आने वाले सप्ताह का हाल

Aman Sharma

विश्व हिंदू कांग्रेस ने अगले साल होने वाले आयोजन की अध्यक्षता के लिए अमेरिकी हिंदू को चुना

Breaking News