Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान में लगे आतंकवाद के खिलाफ नारे, ”ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है”

1165601 image 1471553909 641 पाकिस्तान में लगे आतंकवाद के खिलाफ नारे, ''ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है''
इस्लामाबाद। विश्व में पाकिस्तान की किरकिरी होने के बाद अब उसकी खुद की जनता ने उसके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए हैं। खैबर पख्तूनवां इलाके में पाकिस्तान के नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी सरकार को घेरा। नारेबाजी कर रही आक्रोशित भीड़ ने वहां मौजूद तालिबार के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया। पाकिस्तान के लोगों का अपने देश के ही खिलाफ हुए इस विरोध का वीडियो भी सबके सामने आ गया है। इस वीडियों में गुस्साए नागरिक पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकवाद और उनका संरक्षण कर रही अपनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
1165601 image 1471553909 641 पाकिस्तान में लगे आतंकवाद के खिलाफ नारे, ''ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है''
गुस्साए लोग नारे लगा रहे थे, कि ‘ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है’। पाकिस्तान में इस तरह के प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भी कई इलाकों में पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन के फुटेज सामने आ चुके हैं। पिछले कई घटनाओं में इस बात के सबूत सामने आए हैं कि आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होता है। भारत की तरफ से भी कई बार सबूत प्रस्तुत किए जा चुके हैं जो इस ओर इशारा करता है कि पाकिस्तान के आतंकवाद को वहां की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है।

Related posts

किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav

दिल्ली में मेट्रो दौड़ने के लिए हुई तैयार, इस दिन खुलने जा रही मेट्रो..

Rozy Ali

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जागरुकता अभियान चलाएगी RSS

Shailendra Singh