Breaking News उत्तराखंड

जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के साथ जमकर हुई नारेबाजी

gandhi park uk news जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के साथ जमकर हुई नारेबाजी

अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की। धरनास्थल पर हुई सभा में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि आज से 20 माह पूर्व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को समझे यह जनविरोधी प्राधिकरण पर्वतय क्षेत्र की जनता पर थोप दिया।

गौरतलब है कि समिति पिछले 16 माह से जनता प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। फिर भी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बहरी हो चुकी सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नही है। जोशी ने कहा कि प्राधिकरण के लागू होने से जनता काफी परेशान है तथा भवन का नक्शा पास करवाने के लिए दर—दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय लेकर प्रदेश की गरीब जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। समिति के हर्ष कनवाल ने कहाा कि यदि शीघ्र सरकार कुम्भकर्ण की नींद से नहीं जागी और इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त नही किया गया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को समिति बाध्य होगी।

Related posts

जाने माने आईएफएस संजीव चतुर्वेदी को दिल्ली में मिली पोस्टिंग

Anuradha Singh

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के लिए एक अच्छा कार्यालय मौजूद है: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

Trinath Mishra

क्या अब राजीव गांधी को मुद्दा बनाने पर तुले मोदी, बोफोर्स के बाद INS विराट का मामला

bharatkhabar