यूपी

स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

saluter houses स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

हरदोई। सीएम बदलते ही यूपी के स्लाटर हाउसों पर कार्यवाही का चाबुक शुरू हो गया है। स्लाटर हाइस पर ताले लगने के सिलसिले में हरदोई के शाहाबाद में सीज किये गए स्लाटर हॉउस के बाद अब प्रशासन ने संडीला में एक स्लाटर हॉउस पर महज तालाबंदी की गयी है। तालेबंदी का सिलसिला जारी है।

saluter houses स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

मामला जनपद के संडीला कस्बे का है, संडीला नगर पालिका द्वारा एक स्लाटर हॉउस का संचालन किया जाता है, स्लाटर हॉउस का संचालन मानक के विपरीत किया जा रहा था, जिस पर डीएम ने औपचारिकताएं पूर्ण न होने के कारण स्लाटर हाउस को बन्द करने के आदेश दिये थे।

आज एसडीएम संडीला ऐपी सिंह के नेतृत्व में कई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन नगर पालिका कर्मचारी से ताला डलवाकर रवाना हो गए, ताले पर सील न लगाने से अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे है, मामले पर कार्यवाही के बारे में संडीला इस डीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताने से साफ इंकार कर दिया।

rp ashish singh Hardoi Up स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी आशीष कुमार सिंह, संवाददाता

Related posts

यूपी में सरकारी अव्यवस्था से हो रहीं मौतें, सीएम कह रहे ऑल इज वेल: अखिलेश

Aditya Mishra

यूपी: दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी और शाह ने किया अभिनंदन

Saurabh

जान जोखिम में डालने वाले कर्मियों की मांग हो पूरी: परिषद

Shailendra Singh