featured देश

कुछ सेकेण्ड भी मेट्रो के फ्लोर पर बैठना जेब पर पड़ेगा भारी

metro कुछ सेकेण्ड भी मेट्रो के फ्लोर पर बैठना जेब पर पड़ेगा भारी

नई दिल्ली। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में रोज सफर करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है क्योंकि सीट ना मिलने पर जमीन पर बैठना आपके ऊपर भारी पड़ सकता है और आपको अपनी जेब से 200 रुपये भी देने पड़ सकते है।

metro कुछ सेकेण्ड भी मेट्रो के फ्लोर पर बैठना जेब पर पड़ेगा भारी

दरअसल अक्सर मेट्रो में देखा जाता है कि जहां पर कुछ लोगों को खड़े होने के लिए जगह नहीं मिलती है तो वहीं कुछ लोग थकान की वजह से जमीन पर बैठे हुए दिखाई देते है। जिसके चलते अब मेट्रो प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस आदत को बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ माना है।

वहीं शुक्रवार को येलो लाइन पर मेट्रो स्कवॉड ने चेंकिग के दौरान महिला कोच में फ्लोर पर बैठे यात्रियों को सुल्तानपुर, अर्जन गढ़ और गिटोरनी मेट्रो स्टेशंस पर ट्रेन से उतार दिया और कई यात्रियों से 200 रुपये जुर्माना भी वसूला। जानकारी के अनुसार अब स्क्वॉड हफ्ते के शुरुआत और आखिर में चेकिंग करेगी। और बाकी बचे दिनों में ये दल गश्त लागाएगा।

Related posts

बीसीसीआई की लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों पर पुनर्विचार याचिका खारिज

Rahul srivastava

मॉब लिंचिंग: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच अन्य गिरफ्तार, जानें क्या हुआ था मामला

bharatkhabar

यूपी में आज थमेगा छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

kumari ashu