featured देश यूपी राज्य

बैलगाड़ी में बैठकर बाढ़ पीड़ित गावों का दौरा करने पहुंची मंत्री स्वाती सिंह

swati shingh.JP बैलगाड़ी में बैठकर बाढ़ पीड़ित गावों का दौरा करने पहुंची मंत्री स्वाती सिंह

लखीमपुर: खीरी बीते दिनों से अधाधुंध बारिश ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है। ऐसा लग रहा कि बारिश के रूप में मौंत का कहर बरस रही है। आपको बता दें कि बारिश बीते पांच सालों का रिकार्ड तोड चुकी है। इसी बारिश के कहर के चलते उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी का कटान जोरों पर है।

swati shingh.JP बैलगाड़ी में बैठकर बाढ़ पीड़ित गावों का दौरा करने पहुंची मंत्री स्वाती सिंह

बैलगाडी में बैठकर किया निरीक्षण

इसी का निरीक्षण करने यूपी सरकार की बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री स्वाति सिंह नकहा ब्लाक के रेहरिया गांव पहुंची। भारी बारिश की वजह से शारदा नदी कटान कर रही है। सारे रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ऐसी हालत में सिवाए बैलगाड़ी के कोई भी गाड़ी नहीं चल सकती। इसी वजह से मंत्री साहिबा को भी बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा और वो उसपर सवार होकर ही गांव में पहुंची।

ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा यूपी में बारिश का कहर, बारिश ने तोड़ा पिछले पांच सालों का रिकार्ड

मीडिया से की बातचीत

वहीं रास्ते भी इतने खराब थे कि मंत्री को कीचड़ में भी चलना पड़ा। इसके बावजूद उन्हें सब ठीक दिखा और अधिकारियों की तारीफ भी की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाढ़़ कटान से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने बाढ़ बजट को चार गुना कर दिया है।

लगभग 178 लोगों की हो चुकी है मौंत

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा राहत सामग्री में क्वालिटी को लेकर ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि सरकार की नियतसाफ है और इस सरकार में आम इंसान की जान भी खास है इसलिए जनहानि नहीं होने दी जाएगी। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से अब तक लगभग 178 लोगों की जान बारिश की वजह से हो चुकी है।

by ankit tripathi

Related posts

कानपुर मेट्रो : आजादनगर शिफ्ट होगा रावतपुर बस अड्डा

Anuradha Singh

यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर अखिलेश यादव ने की राजनीति न करने की अपील

Shubham Gupta

राज्यपाल की बीमारी को लेकर सस्पेंस, स्वाइन फ्लू है या नहीं को लेकर हंगामा

Vijay Shrer