यूपी

भाईदूज पर जेलों के बाहर लगा बहनों का तांता

MEERTH JAIL2 भाईदूज पर जेलों के बाहर लगा बहनों का तांता

मेरठ। भाई बहन के प्रेम का प्रतिक भाई दूज के पर्व मंगलवार को पूरे देश के साथ महानगर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर जहां उसकी लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस दिन भाई बहनों के लिए कई उपहार भी लाते है और उनको देते है।

meerth-jail1

भाई दूज पर्व का सबसे भावुक नज़ारा आज मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में देखने को मिला जहा अपने भाइयों को टिका लगाने के लिए बहनो को लंबी लाइन में लगना पड़ा। सुबह से ही जेल का नज़ारा देखने लायक था। बहने सुबह से ही जेल के गेट पर आकर लाइन में लग गई थी की जल्दी वो अपने भाई से मिले और उसको टिका करे।

meerth-jail2

जेल अधीक्षक संत लाल द्वारा भी भाईदूज पर मिलाई के विशेष प्रबंध किये हर थे जिससे दूर दराज से अपने भइयो को टीका करने आई बहनों को परेशानी न हो। जेल अधिकारयों के अनुसार करीब 3 हज़ार के आसपास आज लोगो ने मिलाई की जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी। इस दौरान टिका लगवाने के बाद जेल में बंद भाइयो ने अपनी बहनों को उपहार के साथ आर्शीवाद भी दिया। तथा कई बहने अपने भाई को टिका लगाकर भावुक भी दिखी।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददादता)

Related posts

नरेंद्र गिरि की मौत में एक और खुलासा, जमीन पर मिला था महंत का शव, चल रहा था पंखा

Rani Naqvi

कांग्रेस को लगा करारा झटका! पोस्टर गर्ल डॉ प्रियंका मौर्य भाजपा में हुई शामिल

Neetu Rajbhar

लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, कानून का उल्लंघन करने पर होगी भारी जुर्माने के साथ 10 साल की सजा

Trinath Mishra