Breaking News featured देश

मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल

manish Sisodiya मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल

नई दिल्ली। पंजाब में पार्टी में मची हलचल को शांत करने के लिए जा रहे दिल्ली के मुखयमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और धक्का मुक्की भी की थी जिसे लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

इस पूरे मामले पर अपनी टिप्पणी करते हुए आप के नेता सिसोदिया ने ट्विटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए है और लिखा, मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं? क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी? क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और सीएम ऑफिस द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ?

 

मनीष सिसोदिया ने अपने अगले ट्वीट में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए लिखा, दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में धक्कामुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही। चैनलों के कैमरे पहले से बुलाये गए थे। जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था।

Related posts

फेसबुक पर शिक्षकों को बताया एंटी नेशनल, कॉलेज ने किया निष्कासिक

lucknow bureua

सर्दियों में मूली खाने के फायदे, इन चीजों में मिलेगा लाभ

Rahul

हरियाणा विधानसभा चुनाव में रणनीति के हिसाब से बदली जा सकती हैं बीजेपी में कुछ विधायकों की सीटें 

Rani Naqvi