featured Breaking News देश राज्य

खुलासा: हनीप्रीत के फिंगरप्रिंस से खुलता था गुफा का दरवाजा, रखा था डेरे का खजाना

ram rahim and honeypreet

साध्वियों के रेप से आरोप में लगातार राम रहीम से जुड़े हुए कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में डेरे के अंदर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली गुफा से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है। गुफा के बारे में पता लगा है कि इसके अंदर कुछ खास दरवाजे बने हुए थे जोकि सिर्फ हनीप्रीत के फिंगर प्रिंट से ही खुलते हैं। उन दरवाजों के अंदर डेरे का खजाना रखा हुआ था।

ram rahim and honeypreet
honeypreet

सूत्रों के हवाले से खबर है कि डेरे से जब हनीप्रीत फरार हुई थी तब वह खजाना लेकर फरार हो गई थी। पुलिस से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि फरारी के बाद हनीप्रीत चार दिनों तक सिरसा में ही ठहरी हुई थी और डेरे के अंदर कुछ खास दरवाजे बने हुए हैं जोकि सिर्फ हनीप्रीत के फिंगरप्रिंट से ही खुलते हैं। इस मामले में सीआईडी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जिस वक्त वह डेरे से फरार हुई थी तब उसके पास दो बड़े बैग थे। जिसमें हिंसा फैलान के लिए भारी मात्रा में रुपया-धन रखा हुआ था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत 25 अगस्त रात 2 बजे करीब सिरसा पहुंची थी और कांग्रेसी नेता की सिक्योरिटी की ढाल बनाकर वह फरार हो गई थी। पुलिस द्वारा खुलासा हुआ है कि पंचकूला में जो हिंसा फैलाने के लिए धन का इस्तेमाल किया गया था कि वह डेरे से ही निकाला गया था। हनीप्रीत ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि डेरे से पैसा कब और किस तरह से मुहैया कराया गया है। इस दौरान हनीप्रीत ने 8 करोड़ रुपए से जुड़ी हुई एक फाइल का जिक्र किया था। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने उस फाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार खबर है कि पुलिस ने यह दस्तावेज राजस्थान के गुरुसर मोडिया में चली कार्रवाई के दौरान जब्त किए हैं।

Related posts

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Samar Khan

जम्मू-कश्मीर: आर्मी कैंप समेत चार जगहों पर फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, बढ़ी सुरक्षा

pratiyush chaubey

घर में लगी आग से बाल-बाल बचे कमल हासन, किए कई ट्वीट

shipra saxena