featured देश

ऋषिकेश में सभा के दौरान राहुल ने लोगों को दिखाया अपना फटा हुआ कुर्ता

Rahul gandhi ऋषिकेश में सभा के दौरान राहुल ने लोगों को दिखाया अपना फटा हुआ कुर्ता

ऋषिकेश। देश के पांच राज्यों में जैसे जैसे चुनाव के तारीख नजदीक आते जा रहे हैं, नेताआें का जनता को लुभाने का क्रम तेजी पकड़ता दिखने लगा है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सभा के दौरान आज राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आज सभा के दौरान लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता भी दिखाया, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने एक बिन विचारे फैसले से आरबीआई जैसे बड़े संस्थान को हिला कर रख दिया।

Rahul gandhi ऋषिकेश में सभा के दौरान राहुल ने लोगों को दिखाया अपना फटा हुआ कुर्ता

              राहुल ने सभा के दौरान क्या कहा-

  • मोदी जी ने नोटबंदी के फैसले से एक मिनट में इतने बड़े संस्थान (RBI) की हत्या कर दी
  • 7-8 महीने से रिसर्च कर रहा हूं, गूगल पर सर्च भी किया, लेकिन समझ नहीं पाया कि क्यों BJP-RSS हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं
  • जिसने सीने पे 3 गोली खाईं इस तिरंगे के लिए, उनकी फोटो मोदी जी ने हटा दी
  • कांग्रेस का कार्यकर्ता बब्बर शेर कार्यकर्ता और बीजेपी का कार्यकर्ता लोगों को डराने वाला कार्यकर्ता
  • ऋषिकेश में राहुल ने कार्यकर्ताओं को मंच पर अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया
  • हम उत्तराखंड को तेजी से आगे बढ़ाएंगे, सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे
  • OROP का वादा मोदी जी ने पूरा नहीं किया, आप (मोदी) ये वादा पूरा कीजिए, जैसे 1 मिनट में नोटबंदी की वैसे ही 1 मिनट में OROP को कीजिए
  • आजादी के बाद 52 साल तक नागपुर के RSS हेडक्वॉर्टर में तिरंगा नहीं था। वो भगवा झंडे को सेल्यूट करते थे, तिरंगे को नहीं
  • चरखा गरीब का खून पसीना है। एक तरफ मोदी जी चरखे के साथ फोटो लेते हैं, लेकिन दिन भर 50 उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं
  • मोदी जी तपस्या कीजिए, पद्मासन लगा लीजिए। दुनिया को दिखना चाहिए हमारे PM ने तपस्या की है और वो योगा के ऐंबैसडर हैं
  • ‘हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है
  • ये देश शेरों का देश है, इसके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हो सकता
  • बीजेपी धर्मों को बांटने का काम करती है, कांग्रेस जोड़ने का। यह फर्क है कांग्रेस और बीजेपी में

 

Related posts

राजस्थान: नए साल में मिलेंगे प्रदेश को 20 हजार शिक्षक, मई में होगी REET की परीक्षा

Saurabh

कांग्रेस नेता चिदंबरम को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना इजाजत विदेश न जाना

Trinath Mishra

Live: PM नरेंद्र मोदी का 84वां मन की बात कार्यक्रम

Rahul