लाइफस्टाइल हेल्थ

इसलिए पड़ते हैं डार्क सर्कल, ऐसे कर सकते हैं बचाव

Untitled 144 इसलिए पड़ते हैं डार्क सर्कल, ऐसे कर सकते हैं बचाव

नई दिल्ली। आज के समय में डार्क सर्कल होना काफी आम बात हैं। किसी को भी डार्क सर्कल  हो सकते हैं।  डार्क सर्कल को महिला और पुरूष दोनों से कोई फर्क नहीं पड़ता है किसी को भी ये समस्या हो सकती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि डार्क सर्कल होने के पीछे क्या क्या मुख्य वजह हैं और कैसे आप डार्क सर्कल से निजात पा सकते हैं।

 

Untitled 144 इसलिए पड़ते हैं डार्क सर्कल, ऐसे कर सकते हैं बचाव

 

 

डार्क सर्कल होने की वजह

डार्क सर्कल  होने की एक वजह हमारा तनाव होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम काफी तनाव में चले जाते हैं जिसकी वजह से हमारी आंखो के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं।

जब भी हम रात को देर से सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं तो भी हमारी आंखो के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं

कभ बार हार्मोन्स में परिवर्तन होने या अव्यवस्थित लाइफस्टाल की वजह से भी हमारी आंखो के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं।

 

डार्क सर्कल हो जाएंगे गायब, करें ये उपाय

कैसे बचें

डार्क सर्कल से बचने के लिए कम से कम 7 से 9 घंटे तक नींद लें।

डार्क सर्कल से बचने के लिए नमक का इस्तेमाल कम करें। ज्यादा नमक खाने से भी बहुत बार आंखों पर सूजन मालूम होती है।

3.डार्क सर्कल से बचने के लिए अपनी आंखों पर सूजन न आने दें।

4.आंखों पर खीरा या आलू रखना तो हमेशा ही आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए अच्छा माना जाता है और इसेसे डार्क सर्कल पर भी प्रभाव पड़ता है।

5. गुलाब जल से चेहरे की कई समस्याएं झट से दूर हो जाती है। रूई पर गुलाब जल लगाकर डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट लगाएं। इससे आंखें फ्रैश दिखेंगी और डार्क सर्कल्स दूर होगे।

6.चायपत्ती को पानी में उबाल लें और ठंडा करके रुई की मदद से आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे दूर होते है।

7.बादाम तेल को आंखों के आस-पास लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों की मदद से 10 मिनट हल्की मालिश करें।

8.टी बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल को दूर किया जा सकता है। टी बैग्स में मौजूद तत्व आंखों के आस-पास की सूजन और काली त्वचा खत्म कर देता है। इसलिए टी बैग को आंखों पर कुछ देर के लिए रखें।

अगर आप इन तरीकों पर अम्ल करेंगे तो आप देखेंगे कि डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

रात को मेकअप लगाकर सोने वाले जरुर पढ़ ले ये खबर, नहीं तो

Related posts

शरीर के ये पार्ट भूलकर भी ना करें टच, हो सकती है परेशानी

mohini kushwaha

जानिए सर्दियों के मौसम में सरसो तेल उपयोग करने के गुण

Anuradha Singh

दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Rahul