बिज़नेस featured

सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बिना आधार कार्ड के खरीद सकते हैं सिम

02 21 सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बिना आधार कार्ड के खरीद सकते हैं सिम

नई दिल्ली। सिम कार्ड को आधार से लिंक कराने की खबरों को लेकर लोग बहुत परेशान हो गए थे। क्योंकि उनको सिम कार्ड खरीदने में और आधार से लिंक कराने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि जो लोग बिना आधार कार्ड के नया मोबाइल सिम खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को निर्देश जारी कर कहा है कि वह सिम खरीदने वाले ग्राहकों की पहचान के लिए जरूरी नहीं कि आधार कार्ड ही लें। पहचान की जांच के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी लिये जा सकते हैं। टेलीकॉम सचिव सुंदराजन ने कहा कि सरकार ने मोबाइल कंपनियों से कहा है कि वह इन निर्देशों का तुरंत पालन करें। ताकि ग्राहकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

02 21 सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बिना आधार कार्ड के खरीद सकते हैं सिम

सिम कार्ड के लिए आधार अनिवार्य नहीं होगा

वहीं इससे पहले ये खबर भी आई थी कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें सिम नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि जब तक कोर्ट आधार मामले में अपना आखिरी फैसला नहीं सुना देता तब तक सिम खरीदने के लिए आधार अनिवार्य नहीं होगा। सुंदराजन ने बताया कि मंत्रालय की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वह सिम कार्ड के अभाव में किसी ग्राहक को सिम खरीदने से वंचित ना करें। इसके बदले वह केवाईसी और अन्य दस्तावेज सवीकार कर सकते हैं।

मोबाइल कंपनियां टेलीकॉम विभाग के पहले के निर्देशों के आधार पर मोबाइल सिम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता पर जोर देती थीं। इस पर टेलीकॉम विभाग का कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के लोकनीति फाउंडेशन मामले में आए फैसले के बाद ही ये निर्देश जारी किए थे। वहीं शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में अभी तक कोई निर्देश नहीं दिए हैं। आधार कार्ड मामले से ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि एनआरआई और विदेशियों को भी परेशान होना पड़ा है। मोबाइल ऑपरेटर्स उन्हें इसलिए सिम नहीं देते थे क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं था। इसके अलावा इस मामले पर अभी तक मोबाइल ऑपरेटर्स की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है।

साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रिटेलर्स का बिना किसी कानूनी आधार के आधार कार्ड के बिना सिम कार्ड ना देना गलत हैं। ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं जाएगा। साथ ही सरकार ने मोबाइल कंपनियों को ये भी कहा है कि वह आधार से ही मोबाइल नंबर के सत्यापन को ज्यादा गंभीरता से ना लें। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। बीते हफ्ते मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को फोन, मैसेज और अन्य तरीकों से कह रही थीं कि वह अपने नंबर को आधार से लिंक करवाएं। ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए कंपनियां कह रही थीं कि वह बस सरकार के पिछले निर्देशों का पालन कर रही हैं।

Related posts

राष्ट्रपति कोविंद आज 2 दिवसीय दौरे पर यूपी जाएंगे,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 51 वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

rituraj

स्कॉट मॉरिसन होंगे ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री,मैलकम टर्नबुल की जगह लेंगे स्कॉट मॉरिसन

rituraj

CBSC के बाद अब यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा भी होगी रद्द, जल्द होगी सीएम की बैठक

Shailendra Singh