Breaking News featured देश

SII को मिला सरकार की तरफ से 1 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, जानें कितनी है एक खुराक की कीमत

92068fbc 2c6d 4543 ba4a f5ac9aff36b0 SII को मिला सरकार की तरफ से 1 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, जानें कितनी है एक खुराक की कीमत

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं नए साल के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आने की खबरे तेज हो गई थी। जिसके चलते केंद्र सरकार ने बीते दिनों ऐलान कर दिया था कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जिसके चलते सभी राज्यों में वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी। इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से वैक्सीन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड जो देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से तैयार की जा रही है। इसकी आधिकारिक तौर पर खरीद के लिए भारत सरकार की तरफ से 1 करोड़ 10 लाख डोज सप्लाई करने का ऑर्डर दिया गया है।

इन चार शहरों में पहुंचाई जाएगी वैक्सीन-

बता दें कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। जिसके चलते धीरे-धीरे सभी देशों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का निर्माण कर लिया है। इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’, जिसे देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से तैयार की जा रही, इसकी आधिकारिक तौर पर खरीद के लिए भारत सरकार की तरफ ऑर्डर किया गया है। इस  वैक्सीन के एक डोज के लिए केन्द्र सरकार को 200 रुपये देने होंगे। आज सीरम को ऑर्डर मिलने के बाद कल यानी मंगलवार सुबह से सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन एयरपोर्ट पर भेजी जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस वक्त ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के 5 करोड़ डोज तैयार किए हैं। यह वैक्सीन पुणे एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और करनाल इन चार शहरों में बनाए गए डिपो में हवाई जहाज से पहुंचाई जाएगी। उसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे पहुंचाई जाएगी।

3 जनवरी को वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी-

इससे पहले, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा था कि वह वैक्सीन की 200 रुपये प्रति खुराक की दर से सरकार को देंगे जबकि मार्केट में इसे 1000 रुपये प्रति वैक्सीन की खुराक के हिसाब से बेची जाएगी। गौरतलब है कि डीसीजीआई ने 3 जनवरी को वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी।

Related posts

जम्मू-कश्मीरः मंत्रिमंडल ने डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को कोष आवंटन की मंजूरी दी

mahesh yadav

एयर इंडिया की ऐतिहासिक उड़ान, सऊदी के रास्ते फ्लाइट पहुंची तेल अवीली

lucknow bureua

मध्यप्रदेशः‘ग्रामीण सड़क प्राधिकरण’ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

mahesh yadav