featured देश पंजाब

कपिल के शो का हिस्सा बने रहेंगे सिद्धू, कानूनी सलाह के बाद सुलझा पेंच

sidhu 2 कपिल के शो का हिस्सा बने रहेंगे सिद्धू, कानूनी सलाह के बाद सुलझा पेंच

चंडीगढ़। पंजाब सरकार में सिद्धू को मंत्री बनाए जाने के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थी कि उन्हें अपने मंत्री पद के लिए कपिल शर्मा का शो छोड़ना पड़ेगा। जिसके बाद सिद्धू ने टीवी कॉमेडी शो में हिस्सा लेने पर कानूनी सलाह मांगी गई थी। इस मसले पर पंजाब के सबसे बड़े सरकारी वकील यानी महाधिवक्ता अतुल नंदा ने कहा कि वो कॉमेडी शो का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखने की जरूरत होगी।

sidhu 2 कपिल के शो का हिस्सा बने रहेंगे सिद्धू, कानूनी सलाह के बाद सुलझा पेंच

सिद्धू के मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए महाधिवक्ता नंदा ने कहा, “मंत्री रहने के दौरान सिद्धू टीवी शो का हिस्सा हो सकते हैं मगर इससे उनके मंत्री पद के हितों के साथ कोई ऊंच-नीच नहीं होनी चाहिए।”

कानून राय की आवश्यकता

दरअसल पंजाब के नए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सोमवार को पूछा गया था कि क्या सिद्धू मंत्री बनने के बाद भी कॉमेडी शो का हिस्सा रहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि वो कानून सलाह के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

पंजाब के मंत्री हैं सिद्धू

गौरतलब है कि 16 मार्च को सिंद्धू ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। अमरिंदर सिंह ने उन्हें पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग का दायित्व सौंपा है।

क्या बोले थे सिद्धू

पंजाब में चुनाव जीत के बाद कैबिनेट मंत्री बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में जज की भूमिका में बने रहेंगे। यहां आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि अगर कॉमेडी शो से जुडे रहने का मामला ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत आता है तो सिद्धू कॉमेडी शो में जाना छोड़ सकते हैं।

अपनी पत्नी के बयान का खंडन करते हुए सिद्धू ने कहा है कि कि ये लाभ का पद नहीं है, हालांकि उन्होंने कहा कि वो कैप्टन अमरिंदर सिंह का सम्मान करते हैं, और उनके आदेश का पालन करेंगे, अगर सरकार को मेरे शो में जाने से किसी भी प्रकार की आपत्ति होगी तो मैं शो में नहीं जाऊंगा। गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने और अब कॉमेडी शो के जज की भूमिका से चर्चा में आए नवजोत सिद्धू इन दिनों द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभा रहे हैं।

Related posts

कचरे की सफाई करवाने में अक्षम हैं अधिकारी, लगातार बढ़ रही समस्यायें

Trinath Mishra

कोलंबिया ने फिलिस्तीन को दी संप्रभु देश के रूप में मान्यता

rituraj

कैटरीना कैफ इतनी फिट कैसे हैं, जाने उनकी फिटनेस का राज

Saurabh