Breaking News featured देश

सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मनमोहन को बताया असरदार

siddhu2 सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मनमोहन को बताया असरदार

नई दिल्ली। कभी कांग्रेस के धूर विरोधी कहलाए जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के 84वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रणाम किया और फिर उनके पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन सरदार होने के साथ-साथ असरदार भी हैं। सिद्धू ने कहा कि मैं सिर झुकाकर उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं सरदार मनमोहन सिंह से कहना चाहता हूं कि आपके मौन ने जो कर दिखाया है, वे बीजेपी का शोर-शराबा नहीं कर सका।

siddhu2 सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मनमोहन को बताया असरदार

अपने शायराना अंदाज में सिद्धू ने कहा  वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर, जिनका जमाने में हुनर बोलता हैं। कांग्रेस के अधिवेशन में अपने 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की खुलकर तारिफ की। उन्होंने बीजेपी को बांस की तरह खोखला, तो राहुल गांधी को गन्ने की तरह मीठा बताया। उन्होंने कहा कि अगले साल लाल किले पर राहुल गांधी झंड़ा फहराएंगे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं को समेटकर रखने की नसीहत भी दी। बता दें कि ये पहला मौका था जब सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी मंच के जरिए हमला बोला है।

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का नाम देते हुए कहा कि मोदी साहब व्यापार, किसान व मजदूर सभी नंगे खड़े हैं। बीजेपी को खून चूसने वाला जोंक बताते हुए विजय माल्या व नीरव मोदी के देश से भाग जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष भी किया। यह पहला मौका था जब सिद्धू कांग्रेस के मंच से बोल रहे थे। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश और गुजरात में वे चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए थे। इस पर वे विवादों में भी घिरे थे।

Related posts

नासा को साथ काम करने का मिल रहा मौका, आपको करना होगा बस ये काम..

Rozy Ali

महानवमी पर राजभवन में लड़कियों की पूजा कर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मनाई राम नवमी

Trinath Mishra

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने काम

Shagun Kochhar