featured देश राज्य

पाकिस्तान जाने पर बोले सिद्धू- ‘जरूरत पड़ने पर वह सभी को करारा जवाब देने के लिए तैयार

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सभी को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने गए एकमात्र भारतीय सिद्धू ने कहा, ‘‘जब कभी जवाब देना होगा, मैं दूंगा और मैं यह सभी को दूंगा…यह एक करारा जवाब होगा।’’

navjot singh siddhu पाकिस्तान जाने पर बोले सिद्धू- 'जरूरत पड़ने पर वह सभी को करारा जवाब देने के लिए तैयार

 

 

ये भी पढें:

पाकिस्तानःगुलाब सिंह ने सिद्धू से की अपील,कहा अपने दोस्त से बात करके दोबारा बहाल करवा दो
पाकिस्तानः इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में उर्दू शब्दों का किया गलत उच्चारण

 

बता दें कि अमरिंदर ने सिद्धू के पाकिस्तानी थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर कल अपने कैबिनेट सहकर्मी की आलोचना करते हुए कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख के लिए सिद्धू ने जो लगाव दिखाया यह उनके (सिद्धू के) लिए गलत था, मैं इसके पक्ष में नहीं हूं…तथ्य यह है कि उन्हें समझना चाहिए कि हमारे सैनिक रोज मारे जा रहे हैं। कुछ महीने पहले मेरी अपनी रेजीमेंट के एक मेजर और दो जवानों ने जान गंवाई।’’

 

पाकिस्तान से लौटने पर कल सिद्धू ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें क्या करना चाहिए था जब कोई उनसे कहता है कि हम एक ही संस्कृति से हैं और ऐतिहासिक गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के लिए मार्ग खोलने की बात करता हो।

 

इस बीच, ‘आप’ विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आज कहा कि मंत्री ने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के लिए कॉरीडोर को खोले जाने की मांग करता हूं। मैं भारत-पाक सीमा को भी खोलने की मांग करता हूं, जो पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए काफी फायदेमंद होगा। लोगों के बीच कोई दुर्भावना नहीं है, यह सरकारों के बीच लड़ाई है।’

 

ये भी पढें:

पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

 

By: Ritu Raj

Related posts

नीतीश कुमार का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- पहले पार्टी एजेंडा बनाए

Pradeep sharma

ओपी राजभर ने साधा यूपी सरकार पर निशाना कहा, पैसे लेकर पुलिस कर रही है हत्याएं

mahesh yadav

तेलंगाना : वायुसेना ने बाढ़ में फंसे 24 श्रमिकों को बचाया

Rahul srivastava