featured बिज़नेस

लॉकडाउन के साइड इफेक्ट, डिमांड घटने से प्रोडक्शन हुआ कम

cbse, release, guideline, children, smartphone, school

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर अब इलेक्ट्रोनिक्स के बाजार में भी देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन और पाबंदियों के चलते मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी हुई है।

डिमांड का पड़ा असर

इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड्स ने घरेलू मार्केट के लिए अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया है, वजह है लॉकडाउन में घटती हुई डिमांड। बताया जा रहा है कि इन इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की बिक्री बिल्कुल कम हो गई या फिर कहीं-कहीं बंद ही हो गई है। लॉकडाउन की वजह से स्टोर बंद हैं और ऑनलाइन स्टोर पर खरीदे जाने वाले सामानों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। लिहाजा कई कंपनियों ने अब अपना प्रोडक्शन बंद करना शुरू किया है।

स्मार्टफोन कंपनियों का प्रोडक्शन बंद

जानकारी के मुताबिक एलजी, पैनासोनिक, कैरियर मीडिया, वीवो, ओप्पो, हायर और गोदरेज अप्लायसंज ने अपने कई प्लांट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। कई प्लांट में प्रोडक्शन नें भारी कटौती की गई है। एपल और सैमसंग ने भी प्रोडक्शन को घटाकर 25 से 40 फीसदी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने प्लांट को 4 दिन ही खोलता है। कम कर्मचारियों के साथ कंपनी काम चला रही है।

कर्मचारियों की बढ़ी चिंता

जानकारों के अनुसार लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से 15 फीसदी बाजार ही खुला है। लेकिन स्टोर खुलने का समय निर्धारित कर देने की वजह से 5 से 6 फीसदी ही बिक्री हो पा रही है। यही वजह है कि मांग घटने और बिक्री न होने के इस माहौल में कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल कर प्रोडक्शन जारी रखने का कोई तुक नहीं बनता। इसकी वजह से कर्मचारी भी अब बेहद परेशान हैं।

Related posts

सरकारी नौकरी में SC/ST के प्रमोशन के लिए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

mahesh yadav

महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ लेने से ठीक पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये बड़ा बयान

Rani Naqvi

Maha Navami 2021: महानवमी आज, जानें हवन-पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Kalpana Chauhan